पूर्व कप्तान बिशन सिंह बेदी ने सोमवार को कहा कि हम सभी हैरान थे कि धोनी को विश्राम क्यों दिया गया और कल विकेट के पीछे, बल्लेबाजी और क्षेत्ररक्षण में उनकी अनुपस्थिति खली. वह एक तरह से आधा कप्तान है. उन्होंने कहा, ‘धोनी अब युवा नहीं होने जा रहा है और वह पहले जैसा फुर्तीला भी नहीं है लेकिन टीम को उनकी जरूरत है. उनकी उपस्थिति से टीम शांतभाव से खेलती है. कप्तान को भी उनकी जरूरत महसूस होती है और उनके बिना वह असहज नजर आते हैं. यह अच्छा संकेत नहीं है.
Former India captain Bishan Singh Bedi: Dhoni is not getting any younger, he is no spring chicken either but the team needs him. He is a very calming influence on the ground. The captain needs him by his side, he is visibly rough without him. It is not a good sign pic.twitter.com/9QN2ozoN7B— ANI (@ANI) March 11, 2019
लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) का औपचारिक ऐलान रविवार को चुनाव आयोग ने कर दिया है. बिहार (Bihar) की कुल 40 लोकसभा सीटों पर इस बार सात चरणों में मतदान होगा. लोकसभा चुनाव के मतदान का पहला चरण 11 अप्रैल को शुरू होगा जबकि सातवां व अंतिम चरण 19 मई को होने वाले मतदान के साथ संपन्न होगा. सातों चरण के मतदान संपन्न हो जाने पर वोटों की गिनती 23 मई को एक साथ होगी. लोकसभा चुनाव में बिहार में मुख्य मुकाबला बीजेपी-जेडीयू के नेतृत्व वाले एनडीए (NDA) और आरजेडी-कांग्रेस के नेतृत्व वाले महागठबंधन (Grand Alliance) के बीच होगा. इस चुनाव में बिहार की 40 लोकसभा सीटों में से जिन पांच सीटों पर देश की निगाहें होंगी. इसके बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं- यहां क्लिक कर के पढ़ें.
नई दिल्ली: देश में मोदी सरकार (Modi government) द्वारा किए नोटबंदी को लेकर कांग्रेस पार्टी का एक बयान आया है. पार्टी के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश (Jairam Ramesh) भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के केंद्रीय बोर्ड की बैठक के विवरण का हवाला देते हुए दावा किया है कि नोटबंदी के लिए पीएम ने कालेधन पर अंकुश लगने सहित जो कारण गिनाए थे. उसे केंद्रीय बैंक ने घोषणा से कुछ घंटे पहले ही नकार दिया था, इसके बावजूद नोटबंदी का फैसला आरबीआई (RBI) पर थोपा गया.
भारत (India) ने सोमवार को राजस्थान (Rajasthan) में पोखरण (Pokhran) मरु क्षेत्र से मल्टी बैरल रॉकेट प्रणाली ‘पिनाक’ (Pinaka) द्वारा निर्देशित एक्सटेंडेड रेंज के रॉकेट का दो बार सफल परीक्षण किया. दो बार हुए इस मिसाइल परीक्षण में पिनाका ने 90 किलोमीटर दूर का टारगेट हिट किया. यह परीक्षण रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) की तरफ से किया गया. इस हथियार प्रणाली में उत्कृष्ट गाइडेंस किट मौजूद है, जिसमें एडवांस नेविगेशन और नियंत्रण प्रणाली शामिल हैं. रक्षा मंत्रालय ने कहा कि डीआरडीओ द्वारा स्वदेश विकसित पिनाक, सटीक निशाना साधने के लिए शस्त्र भंडार की क्षमता को उल्लेखनीय रूप से बढ़ाएगा.
Defence Research & Defence Organisation has successfully test fired Guided #PINAKA from Pokhran ranges. The weapon system is equipped with state-of-the-art guidance kit comprising of an advanced navigation and control system.@DRDO_India
Details here: https://t.co/27LTHuyq1n— PIB India (@PIB_India) March 11, 2019
नई दिल्ली: चुनाव आयोग की तरफ से लोकसभा चुनाव 2019 (Loksabha Election 2019) के तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. ऐसे में चुनाव बाद देश का अगला प्रधानमंत्री (Prime Minister) कौन होगा इसके बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है. लेकिन राजनीति की असली सियासत की बात करे तो उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) से ही शुरू होता है. जो दिल्ली जाकर खत्म होता है. इस राज्य की बात करे तो इसने जवाहरलाल नेहरू, लाल बहादुर शास्त्री, इंदिरा गांधी समेत देश को सबसे ज्यादा पीएम दिए है. ऐसे में अब उम्मीद जताई जा रही है कि अगला पीएम भी यूपी से ही होगा होगा.
हरियाणा के पंचकूला की स्पेशल एनआईए कोर्ट समझौता ब्लास्ट केस मामले में कोर्ट ने सोमवार को फैसला 14 मार्च तक सुरक्षित रख लिया है. इससे पहले अदालत ने इस मामले पर बहस पूरी होने के बाद फैसला अपने पास 11 मार्च तक सुरक्षित रख लिया था. मामले में मुख्य आरोपी स्वामी असीमानंद, लोकेश शर्मा, कमल चौहान और राजिंद्र चौधरी है. बता दें इस मामले में कुल आठ आरोपी थे लेकिन उनमे से एक की मौत हो गई और तीन को भगोड़ा घोषित किया हुआ है.
2007 Samjhauta Express blast case: Haryana's Panchkula court reserves order for March 14. pic.twitter.com/lafv9ntjrR— ANI (@ANI) March 11, 2019
दिल्ली उच्च न्यायालय के आदेश को चुनौती देते हुए एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (AJL) को हेराल्ड हाउस खाली करने का निर्देश दिया गया, AJL ने आज सुप्रीम कोर्ट का रुख किया और HC के आदेश के खिलाफ अपील दायर की.
Challenging the order of Delhi High Court which had directed the Associated Journals Ltd (AJL) to vacate Herald House, AJL has moved the Supreme Court today and filed an appeal against HC order pic.twitter.com/x1uPzK4l0V— ANI (@ANI) March 11, 2019
दिल्ली: विकास भवन के छठे महले पर लगी भीषण आग, 3 दमकल गाड़ियां लगीं मौके पर मौजूद
जेएनयू देशद्रोह मामले में अभियोजन पक्ष का आरोप: मुख्य लोक अभियोजक ने दिल्ली की पटियाला हाउस अदालत को सूचित किया कि प्रतिबंधों में 2-3 महीने लग सकते हैं. जांच अधिकारी अदालत के सामने पेश नहीं हुए क्योंकि उनका एक्सीडेंट हुआ था. कोर्ट आज वीडियो देखेगी और 29 मार्च को अगली सुनवाई होगी.
Sanctioning prosecution in JNU sedition case: Chief Public Prosecutor informs Delhi's Patiala House court that sanctions can likely take 2-3 months. Investigating Officer didn't appear before court bcos he met with an accident. Court will see video today. Next hearing on March 29— ANI (@ANI) March 11, 2019
आज राष्ट्रपति भवन में प्रेसिडेंट राम नाथ कोविंद ने कई खिलाड़ी, डांसर और अन्य को पद्मश्री से सम्मानित किया. भारतीय साहित्यकार आनंदन शिवमणि, खेल-कुश्ती के क्षेत्र के लिए बजरंग पुनिया को पद्म श्री पुरस्कार प्रदान से सम्मानित किया. सम्मानित कोविंद ने गायक और संगीत निर्देशक शंकर महादेवन, नृत्य के क्षेत्र के लिए निर्देशक और अभिनेता प्रभु देवा और अभिनेता मोहनलाल को पद्म श्री पुरस्कार प्रदान किया. सरदार सुखदेव सिंह ढींडसा और हुकुमदेव नारायण यादव को पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित किया. पूर्व विदेश सचिव सुब्रह्मण्यम जयशंकर और टेबल टेनिस खिलाड़ी शरथ कमल और ग्रैंडमास्टर हरिका द्रोणावल्ली को पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित किया.
#WATCH President Ram Nath Kovind confers Padma Shri award upon director and actor Prabhu Deva for the field of Art - Dance. #PadmaAwards pic.twitter.com/3wMttMuxIx— ANI (@ANI) March 11, 2019
Delhi: President Ram Nath Kovind confers Padma Shri award upon table tennis player Sharath Kamal and grandmaster Harika Dronavalli. #PadmaAwards pic.twitter.com/8zbhKRFviU— ANI (@ANI) March 11, 2019
Delhi: President Ram Nath Kovind confers Padma Shri award upon former foreign secretary Subrahmanyam Jaishankar, at Rashtrapati Bhawan. pic.twitter.com/bLpU3GHj21— ANI (@ANI) March 11, 2019
Delhi: President Ram Nath Kovind confers Padma Bhushan award upon Sardar Sukhdev Singh Dhindsa and Hukumdev Narayan Yadav #PadmaAwards pic.twitter.com/nLAKTKO36V— ANI (@ANI) March 11, 2019
Delhi: President Ram Nath Kovind confers Padma Shri award upon Bajrang Punia for the field of Sports- Wrestling pic.twitter.com/90HZmWL7At— ANI (@ANI) March 11, 2019
लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. सभी राजनीतिक दल पूरी तरह से चुनावी जंग की तैयारियों में जुट गए हैं. अभी तक सामने आए तमाम सर्वे की मानें तो इस बार किसी भी दल को स्पष्ट बहुमत मिलता नहीं दिख रहा है. लोकसभा चुनाव 2019 के लिए तारीखों का ऐलान हो चुका है. सात चरण में आम चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे. आपकों बता दें कि 11 अप्रैल को पहले चरण का मतदान, 19 मई को आखिरी चरण का मतदान और 23 मई को नतीजे आएंगे.
वहीं, कोलकाता के मेयर और टीएमसी नेता फिरहाद हकीम ने बीजेपी के खिलाफ बयान देते हुए कहा कि, चुनाव आयोग एक संवैधानिक निकाय है और हम उनका सम्मान करते हैं. हम उनके खिलाफ कुछ नहीं कहना चाहते. लेकिन 7 चरण का चुनाव बिहार, यूपी और डब्ल्यूबी के लोगों के लिए कठिन होगा. यह उन लोगों के लिए सबसे कठिन होगा जो उस समय रमजान का पालन कर रहे होंगे.
Firhad Hakim, Kolkata Mayor & TMC leader: EC is a constitutional body&we respect them. We don't want to say anything against them. But 7-phase election will be tough for people in Bihar, UP&WB. It'll be most difficult for those who will be observing ramzan at that time. (10.03) pic.twitter.com/fLj4Ivferd
— ANI (@ANI) March 11, 2019
Firhad Hakim, Kolkata Mayor&TMC leader: Minority population in these 3 states is quite high. They'll cast votes by observing 'roza'. EC should've kept this in mind. BJP wants minorities to not cast their votes.But we aren't worried. People are committed to 'BJP hatao-desh bachao' https://t.co/7MCnrgrDqE
— ANI (@ANI) March 11, 2019
आगे कहते है कि, इन 3 राज्यों में अल्पसंख्यक आबादी काफी अधिक है. वे 'रोजा' देखकर वोट डालेंगे. EC को इसे ध्यान में रखना चाहिए था. बीजेपी चाहती है कि अल्पसंख्यक अपना वोट न डालें. लेकिन हम चिंतित नहीं हैं. लोग 'बीजेपी हटो-देश बचाओ' के लिए प्रतिबद्ध हैं.