11 Aug, 22:13 (IST)

11 Aug, 21:33 (IST)

11 Aug, 20:55 (IST)

मुंबई: रविवार शाम को मुंबई (Mumbai) से सटे ठाणे (Thane) में लोकल ट्रेन (Local Train) पटरी से उतर गई. जानकारी के अनुसार ठाणे और और वाशी (Vashi) के बीच चलने वाली लोकल ट्रेन ऐरोली (Airoli) स्टेशन के करीब बेपटरी (Derailed) हुई है. जिसकी वजह से ट्रांस-हार्बर लाइन में लोकल ट्रेनों का संचालन बाधित हो गया है. फिलहाल मौके पर लोकल ट्रेनों की बहाली का काम किया जा रहा है.

11 Aug, 20:13 (IST)

मुंबई: महाराष्ट्र के सोलापुर, कोल्हारपुर, सांगली ,सातारा इन प्रमुख जिलों में बाढ़ से हाहाकार मचा हुआ है. सीएम देवेंद्र फडणवीस शुक्रवार को हवाई दौरा करके बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया. जिसके बाद आज उन्होंने ने इन प्रमुख जिलों में बाढ़ से निपटने के लिए मुख्य सचिव के साथ कई अन्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर समीक्षा की.

11 Aug, 19:49 (IST)

नई दिल्ली: अगस्ता वेस्टलैंड मामले में आयकर विभाग ने बेनामी संपत्ति लेनदेन कानून के तहत रविवार को बिजनेसमैन रतुल पुरी और दीपक पुरी की संपत्तियों को जब्त कर लिया. इसमें एक अचल संपत्ति भी शामिल है जो रामा एडवाइजर्स प्रा लि के नाम पर है और एपीजे अब्दुल कलाम रोड पर स्थित है.

11 Aug, 19:33 (IST)

Eid al-Adha 2019: ईद-उल-अजहा का त्योहार यानि बकरीद का त्योहार सोमवार को मनाया जाएगा. इस खास त्योहार को लेकर कुर्बानी देने को लेकर पुरे देश की मंडी खचाखच भरी पड़ी है. हर कोई अपने बजट के अनुसार कुर्बानी देने के लिए मंडी से बकरे को खरीद रहा है. लेकिन उत्तर प्रदेश के गोरखपुर (Gorakhpur) की एक मंडी में सलमान (Salman) नाम का एक ऐसा बकरा आया है. जिस बकरे का दाम एक दो लाख नहीं बल्कि आठ लाख है और उस बकरे की खासियत यह है कि उस पर अल्लाह लिखा है.

11 Aug, 18:44 (IST)

कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड में बाढ़ एवं भूस्खलन से हुई तबाही का जायजा लेने केरल पहुंचे हैं. गांधी कांग्रेस महासचिव के. सी. वेणुगोपाल के साथ गांधी रविवार दोपहर करीपुर हवाई अड्डे पहुंचे. इसके बाद राहुल गांधी मलप्पुरम के नीलांबूर के बुदानम चर्च में एक राहत शिविर में पहुंचे. जहां वे बाढ़ पीड़ित लोगों से मुलाकत की.

Load More

सोनिया गांधी को कांग्रेस नेताओं ने एक बार फिर से पार्टी की बागडोर सौंप दी है. 72 दिन यानी करीब ढाई महीने की जद्दोजहद के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अंतरिम अध्यक्ष बनाया गया है. गौरतलब है कि राहुल गांधी ने 2019 के चुनावों की हार की जिम्मेदारी लेते हुए पार्टी अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था. आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.

वहीं कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक के बाद कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने जम्मू कश्मीर के मुद्दे पर सवाल उठाए हैं. साथ ही उन्होंने जम्मू कश्मीर के मुद्दे पर चिंता जताई है. बता दें कि जम्मू-कश्मीर पुलिस ने एक बयान जारी कर राज्य में पुलिस की ओर से फायरिंग की खबरों को बेबुनियाद और अफवाह करार दिया है. पुलिस ने कहा है कि पिछले 6 दिनों में पुलिस की ओर से एक भी गोली नही चलाई गई है.

दूसरी ओर बारिश का कहर कई राज्यों में जारी है. इनमे मुख्यतः केरल, कर्नाटक, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश जैसे शामिल है. केरल और महाराष्ट्र में तो सैलाब जानलेवा हो गया है. केरल में बारिश और बाढ़ से मची तबाही में अब तक 42 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं कर्नाटक में भी बाढ़ कहर बनकर टूट रही है.

मध्य प्रदेश के कई जिले भीषण बाढ़ का प्रकोप झेल रहे हैं. यहां भी 32 लोगों की मौत की खबर है. इसके अलावा महाराष्ट्र के सांगली में बाढ़ के हालात ऐसे हैं कि जिन सड़कों पर गाड़ियां दौड़ती थीं वहां आज नाव चल रही है. शहर की दुकानें, बाजार, मॉल सब सैलाब में लापता हो गए हैं.