UDHAMPUR: Earlier visuals of people visiting markets on the eve of #EidAlAdha after restrictions under 144 were lifted from the district. #JammuAndKashmir pic.twitter.com/MTtxRwdMnz— ANI (@ANI) August 11, 2019
Death toll in #KeralaFloods rises to 72; 58 people reported missing pic.twitter.com/V9HLNLBygX— ANI (@ANI) August 11, 2019
#WATCH A child salutes an Army personnel and tells him "aap bahut accha kaam karte ho", during rescue operations in flood-hit Gaonbagh. #Maharashtra (Source- Defence PRO) pic.twitter.com/ym1RX7TKjA— ANI (@ANI) August 11, 2019
Sambhal: A criminal Shakeel, who along with 2 others had escaped after killing 2 police constables in the district on July 17, was gunned down in an encounter with police earlier today. Another of the 3 escaped prisoners was killed in an encounter on July 20, one still absconding pic.twitter.com/5zU94ZsKMZ— ANI UP (@ANINewsUP) August 11, 2019
Lok Sabha MP from Wayanad, Rahul Gandhi, after visiting the constituency: It's a difficult situation. We had a meeting, went into details of rescue op. I also called Prime Minister & said central Govt must help. We also discussed compensation details with State Govt.#KeralaFloods pic.twitter.com/6fHdvZGKcG— ANI (@ANI) August 11, 2019
मुंबई: रविवार शाम को मुंबई (Mumbai) से सटे ठाणे (Thane) में लोकल ट्रेन (Local Train) पटरी से उतर गई. जानकारी के अनुसार ठाणे और और वाशी (Vashi) के बीच चलने वाली लोकल ट्रेन ऐरोली (Airoli) स्टेशन के करीब बेपटरी (Derailed) हुई है. जिसकी वजह से ट्रांस-हार्बर लाइन में लोकल ट्रेनों का संचालन बाधित हो गया है. फिलहाल मौके पर लोकल ट्रेनों की बहाली का काम किया जा रहा है.
Two coaches of TV-85 (Thane-Vashi) local derailed at km 35/16-18 between Thane and Airoli. No injury to any passengers reported. Up and Dn transharbour line traffic suspended. Restoration work of rerailing the coaches on. Inconvenience caused is regretted.— Central Railway (@Central_Railway) August 11, 2019
मुंबई: महाराष्ट्र के सोलापुर, कोल्हारपुर, सांगली ,सातारा इन प्रमुख जिलों में बाढ़ से हाहाकार मचा हुआ है. सीएम देवेंद्र फडणवीस शुक्रवार को हवाई दौरा करके बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया. जिसके बाद आज उन्होंने ने इन प्रमुख जिलों में बाढ़ से निपटने के लिए मुख्य सचिव के साथ कई अन्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर समीक्षा की.
Mumbai: Maharashtra CM Devendra Fadnavis today took a detailed review of flood situation in the state, in a meeting held with Chief Secretary, Senior Officials from R&R, Disaster Management department & other concerned officials at Mantralaya Control Room. pic.twitter.com/NNIfAgwPr5— ANI (@ANI) August 11, 2019
नई दिल्ली: अगस्ता वेस्टलैंड मामले में आयकर विभाग ने बेनामी संपत्ति लेनदेन कानून के तहत रविवार को बिजनेसमैन रतुल पुरी और दीपक पुरी की संपत्तियों को जब्त कर लिया. इसमें एक अचल संपत्ति भी शामिल है जो रामा एडवाइजर्स प्रा लि के नाम पर है और एपीजे अब्दुल कलाम रोड पर स्थित है.
Eid al-Adha 2019: ईद-उल-अजहा का त्योहार यानि बकरीद का त्योहार सोमवार को मनाया जाएगा. इस खास त्योहार को लेकर कुर्बानी देने को लेकर पुरे देश की मंडी खचाखच भरी पड़ी है. हर कोई अपने बजट के अनुसार कुर्बानी देने के लिए मंडी से बकरे को खरीद रहा है. लेकिन उत्तर प्रदेश के गोरखपुर (Gorakhpur) की एक मंडी में सलमान (Salman) नाम का एक ऐसा बकरा आया है. जिस बकरे का दाम एक दो लाख नहीं बल्कि आठ लाख है और उस बकरे की खासियत यह है कि उस पर अल्लाह लिखा है.
Ahead of Eid al-Adha, a goat named 'Salman' has gone on sale in Gorakhpur. Its owner Mohammad Nizamuddin has quoted the price of Rs 8 lakh for the goat; says, "there is Allah written on its body. We spend Rs 800 on it daily, much more than we spend on us. It weighs 95 kg" pic.twitter.com/r9LTnSWR8b— ANI UP (@ANINewsUP) August 11, 2019
कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड में बाढ़ एवं भूस्खलन से हुई तबाही का जायजा लेने केरल पहुंचे हैं. गांधी कांग्रेस महासचिव के. सी. वेणुगोपाल के साथ गांधी रविवार दोपहर करीपुर हवाई अड्डे पहुंचे. इसके बाद राहुल गांधी मलप्पुरम के नीलांबूर के बुदानम चर्च में एक राहत शिविर में पहुंचे. जहां वे बाढ़ पीड़ित लोगों से मुलाकत की.
Kerala: Rahul Gandhi reaches at a relief camp in Boodanam Church in Nilambur, Malappuram and meets flood-affected people. He is in his Lok Sabha constituency, Wayanad, to review the flood situation. pic.twitter.com/YDOJd4igoC— ANI (@ANI) August 11, 2019
सोनिया गांधी को कांग्रेस नेताओं ने एक बार फिर से पार्टी की बागडोर सौंप दी है. 72 दिन यानी करीब ढाई महीने की जद्दोजहद के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अंतरिम अध्यक्ष बनाया गया है. गौरतलब है कि राहुल गांधी ने 2019 के चुनावों की हार की जिम्मेदारी लेते हुए पार्टी अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था. आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
Congress Working Committee unanimously names Smt. Sonia Gandhi as Interim President. pic.twitter.com/pqoZKZchqe
— Congress (@INCIndia) August 10, 2019
वहीं कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक के बाद कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने जम्मू कश्मीर के मुद्दे पर सवाल उठाए हैं. साथ ही उन्होंने जम्मू कश्मीर के मुद्दे पर चिंता जताई है. बता दें कि जम्मू-कश्मीर पुलिस ने एक बयान जारी कर राज्य में पुलिस की ओर से फायरिंग की खबरों को बेबुनियाद और अफवाह करार दिया है. पुलिस ने कहा है कि पिछले 6 दिनों में पुलिस की ओर से एक भी गोली नही चलाई गई है.
Press Release.@diprjk @KashmirPolice @igpjmu pic.twitter.com/mDhlKJMYyO
— J&K Police (@JmuKmrPolice) August 10, 2019
दूसरी ओर बारिश का कहर कई राज्यों में जारी है. इनमे मुख्यतः केरल, कर्नाटक, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश जैसे शामिल है. केरल और महाराष्ट्र में तो सैलाब जानलेवा हो गया है. केरल में बारिश और बाढ़ से मची तबाही में अब तक 42 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं कर्नाटक में भी बाढ़ कहर बनकर टूट रही है.
मध्य प्रदेश के कई जिले भीषण बाढ़ का प्रकोप झेल रहे हैं. यहां भी 32 लोगों की मौत की खबर है. इसके अलावा महाराष्ट्र के सांगली में बाढ़ के हालात ऐसे हैं कि जिन सड़कों पर गाड़ियां दौड़ती थीं वहां आज नाव चल रही है. शहर की दुकानें, बाजार, मॉल सब सैलाब में लापता हो गए हैं.