कोरोना वायरस से संक्रमित एक नया मामला नागपुर से आया सामने, महाराष्ट्र में कोविड-19 से पीड़ित मरीजों की संख्या हुई 11 : 11 मार्च 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE

11 मार्च 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE

11 Mar, 23:07 (IST)

कोरोना वायरस से संक्रमित एक और मामला नागपुर से सामने आया है. इसके साथ ही महाराष्ट्र में कोविड-19 से पीड़ित मरीजों की संख्या 11 हो गई है. इसमें पुणे से 8, मुंबई से दो और एक मामला नागपुर से आया है.

11 Mar, 22:59 (IST)

कोरोना वायरस के मद्देनजर केंद्र की मोदी सरकार ने राजनयिक, आधिकारिक, संयुक्त राष्ट्र रोजगारऔर परियोजना वीजा को छोड़कर सभी मौजूदा वीजा को 15 अप्रैल तक रद्द करने का फैसला किया है.

11 Mar, 22:21 (IST)

दिल्ली हिंसा को लेकर कल राज्यसभा में चर्चा होगी. आज लोकसभा में केंद्र सरकार की तरफ से गृहमंत्री अमित शाह ने जवाब दिया है.

11 Mar, 21:44 (IST)

आंध्र प्रदेश: राज्य के पूर्व सीएम और टीडीपी के प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू ने  गुंटूर के मंगलगिरि में पुलिस महानिदेशक दफ्तर के सामने धरना देकर विरोध प्रदर्शन किया है. इस दौरान उन्होंने पुलिस पर टीडीपी नेताओं को सुरक्षा देने में असफल होने का गंभीर आरोप लगाया है.

11 Mar, 20:35 (IST)

कोरोना वायरस के चलते आईपीएल पर मंडरा रहे हैं खतरे के बादल. कोविड-19 के चलते रद्द हो सकता है. महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा-कल लिया जाएगा अंतिम फैसला.

11 Mar, 19:56 (IST)

मुंबई से खबर है की गैंगस्टर प्रसाद पुजारी की मां इंदिरा को जबरन वसूली के एक मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किया है. हालांकि वसूली से जुड़ा यह मामला कब का है इसे लेकर कोई खबर सामने नहीं आयी है. 

11 Mar, 19:24 (IST)

महाराष्ट्र का सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती 2 और रोगियों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. इसके साथ राज्य में कोरोना वायरस के कुल 7 पॉजिटिव केस हो गए हैं.

11 Mar, 19:16 (IST)

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा- दिल्ली की जनता ने हज़ारों की संख्या में वीडियो दिल्ली पुलिस को भेजे हैं और अंकित शर्मा के खून का भेद भी मुझे आशा है कि उसी वीडियो में से बाहर आने वाला है.

11 Mar, 18:54 (IST)

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि उन्होंने ही NSA अजित डोभाल को हिंसाग्रस्त इलाकों में भेजा था. उन्होंने लोगों से बात की और पुलिस का मनोबल बढ़ाया. अगर मैं वहां जाता तो सुरक्षाबल मेरी सिक्यूरिटी में लगे रहते है.

11 Mar, 18:45 (IST)

लोकसभा में दिल्ली हिंसा पर जवाब देते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा हिंसा में जिन लोगों की जान गई उनके प्रति दुख जताता हूं. 25 फरवरी को रात 11 बजे के दिल्ली में हिंसा की एक भी घटना नहीं हुई. 

Read more


ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है. उनके मंगलवार को बीजेपी में शामिल होने के कयास लगाए जा रहे थे. लेकिन अब कहा जा रहा अहि कि वे 12 मार्च को वो बीजेपी का दामन थाम सकते हैं. इन सबके बीच कमलनाथ सरकार पर संकट के बादल हैं. सरकार के साथ रहे 22 विधायकों ने इस्तीफा दे दिया है. दिल्ली से भोपाल तक बैठकों का भी दौर है. दिल्ली में बीजेपी चुनाव समिति की बैठक हुई, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा शामिल हुए. सिंधिया ने अपने इस्तीफे में कहा कि वो कांग्रेस में रहकर अपने प्रदेश और देश की सेवा नहीं कर सकते हैं. इसके कुछ देर बाद ही कांग्रेस की प्रमुख सोनिया गांधी ने सिंधिया को पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में निकाल दिया.

इस समय मध्य प्रदेश की सियासत में जबरदस्त उबाल है. कांग्रेस के साथ-साथ बीजेपी को भी विधयाकों के टूटने का डर है. इसलिए बीजेपी अपने 106 विधयाकों को गुरुग्राम शिफ्ट कर चुकी है. इस बीच कांग्रेस अपने विधायकों को जयपुर भेजने की तैयारी में है. कांग्रेस के बागी विधायक इस समय बेंगलुरु में हैं वहीं अन्य विधायकों को जयपुर भेजा जा सकता है.

आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.

बीजेपी सिंधिया को राज्यसभा भेजेगी इसके अलावा मध्य प्रदेश में कमलनाथ सरकार गिरने की स्थिति में उन्हें केंद्रीय मंत्रिमंडल में भी स्थान दिया जा सकता है. सिंधिया के इस्तीफे के बाद कांग्रेस के 22 विधायकों ने इस्तीफा दे दिया इससे कमलनाथ सरकार अल्पमत में आ गई है. कांग्रेस के बागी विधायकों के इस कदम से प्रदेश में कमलनाथ के नेतृत्व वाली 15 महीने पुरानी कांग्रेस सरकार गिरने के कगार पर पहुंच गई है. मध्य प्रदेश में यह राजनीतिक स्थिति ऐसे समय में उत्पन्न हुई है जब प्रदेश में राज्यसभा की तीन सीटों के लिए चुनाव हो रहे हैं.

Share Now

\