कोरोना वायरस से संक्रमित एक और मामला नागपुर से सामने आया है. इसके साथ ही महाराष्ट्र में कोविड-19 से पीड़ित मरीजों की संख्या 11 हो गई है. इसमें पुणे से 8, मुंबई से दो और एक मामला नागपुर से आया है.
कोरोना वायरस से संक्रमित एक नया मामला नागपुर से आया सामने, महाराष्ट्र में कोविड-19 से पीड़ित मरीजों की संख्या हुई 11 : 11 मार्च 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE
11 मार्च 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है. उनके मंगलवार को बीजेपी में शामिल होने के कयास लगाए जा रहे थे. लेकिन अब कहा जा रहा अहि कि वे 12 मार्च को वो बीजेपी का दामन थाम सकते हैं. इन सबके बीच कमलनाथ सरकार पर संकट के बादल हैं. सरकार के साथ रहे 22 विधायकों ने इस्तीफा दे दिया है. दिल्ली से भोपाल तक बैठकों का भी दौर है. दिल्ली में बीजेपी चुनाव समिति की बैठक हुई, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा शामिल हुए. सिंधिया ने अपने इस्तीफे में कहा कि वो कांग्रेस में रहकर अपने प्रदेश और देश की सेवा नहीं कर सकते हैं. इसके कुछ देर बाद ही कांग्रेस की प्रमुख सोनिया गांधी ने सिंधिया को पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में निकाल दिया.
इस समय मध्य प्रदेश की सियासत में जबरदस्त उबाल है. कांग्रेस के साथ-साथ बीजेपी को भी विधयाकों के टूटने का डर है. इसलिए बीजेपी अपने 106 विधयाकों को गुरुग्राम शिफ्ट कर चुकी है. इस बीच कांग्रेस अपने विधायकों को जयपुर भेजने की तैयारी में है. कांग्रेस के बागी विधायक इस समय बेंगलुरु में हैं वहीं अन्य विधायकों को जयपुर भेजा जा सकता है.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
बीजेपी सिंधिया को राज्यसभा भेजेगी इसके अलावा मध्य प्रदेश में कमलनाथ सरकार गिरने की स्थिति में उन्हें केंद्रीय मंत्रिमंडल में भी स्थान दिया जा सकता है. सिंधिया के इस्तीफे के बाद कांग्रेस के 22 विधायकों ने इस्तीफा दे दिया इससे कमलनाथ सरकार अल्पमत में आ गई है. कांग्रेस के बागी विधायकों के इस कदम से प्रदेश में कमलनाथ के नेतृत्व वाली 15 महीने पुरानी कांग्रेस सरकार गिरने के कगार पर पहुंच गई है. मध्य प्रदेश में यह राजनीतिक स्थिति ऐसे समय में उत्पन्न हुई है जब प्रदेश में राज्यसभा की तीन सीटों के लिए चुनाव हो रहे हैं.