Tamil Nadu: विरुधुनगर में पटाखा फैक्ट्री में भीषण आग से अब तक 11 की मौत, दो दर्जन से अधिक झुलसे- पीएम मोदी ने जताया दुख

तमिलनाडु के विरुधुनगर में शुक्रवार दोपहर को पटाखा बनाने वाली फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. प्राप्त जानकारी के मुताबिक पटाखा फैक्ट्री में जब आग लगी तो वहां कई लोग काम कर रहे थे. जिसमें से कुछ लोग समय पर बाहर निकलने में कामयाब रहे.

तमिलनाडु में पटाखा फैक्ट्री में लगी आग (Photo Credits: PTI/File)

चेन्नई: तमिलनाडु (Tamil Nadu) के विरुधुनगर (Virudhunagar) में शुक्रवार दोपहर को पटाखा बनाने वाली फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. प्राप्त जानकारी के मुताबिक पटाखा फैक्ट्री में जब आग लगी तो वहां कई लोग काम कर रहे थे. जिसमें से कुछ लोग समय पर बाहर निकलने में कामयाब रहे. जबकि आग में झुलसने से अब तक 11 लोगों की मौत हो गयी. इस दर्दनाक हादसे में कई लोगों घायल हुए है, जिन्हें अस्पताल भिजवाया गया है. फैक्ट्री के अंदर लगी आग को बुझाने के लिए कई दमकल गाड़ियों को लगाया गया है. इस हादसे पर पीएम मोदी ने दुख जताया है और मृतकों के परिजनों को 2 लाख और घायलों को 50 हजार रुपये मुआवजे का ऐलान किया है. मुंबई में सिलेंडर के गोदाम में आग लगने से चार लोग झुलसे

विरुधुनगर के कलेक्टर आर कन्नन (R Kannan) ने बताया “अब तक नौ मजदूरों ने अपनी जान गंवाई है. छह और गंभीर रूप से घायल हुए है. उन्हें शिवकाशी (Sivakasi) के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.” जबकि सत्तार के सरकारी अस्पताल में 20 मजदूरों को भर्ती कराया गया है. कन्नन भी दुर्घटनास्थल पर पहुंच रहे है.

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस घटना पर संवेदना जताते हुए ट्वीट कर कहा है “तमिलनाडु के विरुधुनगर में पटाखा फैक्ट्री में लगी आग के पीड़ितों के प्रति मेरी संवेदना है. यह सोचकर भी दिल दहल जाता है कि अभी भी अंदर लोग फंसे हुए हैं. मैं राज्य सरकार से तत्काल बचाव, सहायता और राहत प्रदान करने की अपील करता हूं.”

रिपोर्ट्स के मुताबिक एझायारमपन्नई (Ezhayirampannai) पुलिस स्टेशन के अंतर्गत अचाकनकुलम (Achchankulam) के मरियामल फायरवर्क्स (Mariyammal Fireworks) में दोपहर लगभग 1.30 बजे आग लगी. फ़िलहाल मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है. मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है, क्योंकि शव बहुत बुरी तरह से जल गए है. आग के कारणों का पता अब तक नहीं चल सका है.

Share Now

\