झारखंड: हजारीबाग में नेशनल हाईवे पर बस का ब्रेक फेल होने से भीषण हादसा, 11 की मौत और 25 घायल
झारखंड में नेशनल हाईवे-2 पर हुए एक दर्दनाक हादसे में कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई और 25 से अधिक घायल हो गए. यह दुर्घटना झारखंड की राजधानी रांची से लगभग 157 किलोमीटर दूर हजारीबाग जिले के दनुआ घाटी-चौपारण (Danua Ghati-Chauparan) में हुई.
Hazaribagh Accident: झारखंड (Jharkhand) में नेशनल हाईवे-2 (National Highway) पर हुए एक दर्दनाक हादसे में कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई और 25 से अधिक घायल हो गए. यह दुर्घटना झारखंड की राजधानी रांची से लगभग 157 किलोमीटर दूर हजारीबाग जिले के दनुआ घाटी-चौपारण (Danua Ghati-Chauparan) में हुई.
मिली जानकारी के मुताबिक आज तड़के साढ़े तीन बजे एक यात्री बस का ब्रेक फेल हो गया जिसकी वजह से ड्राइवर का बस से नियत्रण खो गया. जिसके कारण बस स्टील की छड़ से लदे एक ट्रेलर से टकरा गई. पुलिस अधिकारियों ने कहा कि शुरुआती रिपोर्टों के अनुसार 11 लोगो की मौके पर ही मौत हो गई.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि बस रांची से पड़ोसी राज्य बिहार के गया जा रही थी. सभी घायल यात्रियों का नजदीक के अस्पताल में इलाज चल रहा है. फिलहाल दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है.
गौरतलब हो कि गुजरात में मंदिरों के शहर बनासकांठा में शुक्रवार शाम एक टूरिस्ट बस का ब्रेक फेल हो जाने से एक ही परिवार की आठ महिलाओं सहित नौ लोगों की मौत हो गई और 27 अन्य घायल हो गए थे. यह हादसा भी बस का ब्रेक फेल होने के हुआ था.
अहमदाबाद से करीब 200 किलोमीटर दूर यह दुर्घटना हुई. बस में सवार लोग बनासकांठा जिले में अंबाजी मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद बडगाम तालुका (तहसील) के गांव भाल लौट रहे थे. लेकिन रास्ते में बस पलट गई.