झारखंड में कोरोना वायरस के 1,152 नए केस सामने आए. इस दौरान 2 मरीजों की मौत हुई. राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 58,079 हो गई है. जिनमें 42,115 मरीज ठीक हो चुके है. 517 लोगों की मौत हो चुकी है और 15,447 सक्रिय मामले शामिल हैं.
झारखंड में कोरोना के 1,152 नए केस, संक्रमितों की संख्या 58,079 हुई: 10 सितंबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में ड्रग्स एंगल की जांच कर रही नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने 8 सितंबर को पूछताछ के बाद रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार कर लिया था. जिसके बाद उनकों 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया और इसके साथ ही उनकी बेल एप्लीकेशन को भी खारिज कर दिया. आज रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शौविक की जमानत याचिका पर सुनवाई की जाएगी.
भारतीय वायु सेना आज अंबाला वायुसैनिक अड्डे में विधिवत रूप से राफेल विमानों को अपने बेड़े में शामिल करेगी. ये विमान वायु सेना के 17 वें स्क्वाड्रन, गोल्डन एरो का हिस्सा होंगे. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और फ्रांस की रक्षा मंत्री फ्लोरेंस पार्ली इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगें.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
देश और दुनिया में कोरोना महामारी थमनें का नाम नहीं ले रहा है. अमेरिका, भारत और ब्राजील में इस वैश्विक महामारी ने कोहराम मचा रखा है. भारत में कोरोना के मामले और मौत की संख्या बढ़ती जा रही है, बीते दिन संक्रमण के 89,706 नए मामले सामने आए थे. गौरतलब है कि दुनिया के 54 फीसदी (1.52 करोड़) मामले अमेरिका आए हैं. कोरोना से दुनिया के 44 फीसदी यानि की 3.99 लाख लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 54 फीसदी यानि की लगभग 1 करोड़ मरीज ठीक भी हुए हैं.
भारतीय मौसम विभाग ने कहा कि पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, विदर्भ, मध्य प्रदेश, गुजरात, रायलसीमा और तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में छिटपुट स्थानों पर अगले 12 घंटों के दौरान गरज चमक के साथ मध्यम तीव्रता की बारिश होने की संभावना है. वहीं पूर्वानुमान के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में अगले कुछ दिनों में बारिश होने की संभावना नहीं है जिसके कारण शहर का अधिकतम तापमान बढ़ने की उम्मीद है.