भारी बारिश के साथ-साथ अरुणाचल प्रदेश में भूस्खलन के कारण लोगों की जान जान चली गई. मेरे विचार शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं. घायल लोग जल्दी ठीक हों. प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
पीएम मोदी ने अरुणाचल प्रदेश में भारी बारिश और भूस्खलन में लोगों की मौत पर जताया दुख: 10 जुलाई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
कानपूर एनकाउंटर का मास्टरमाइंड विकास दुबे मारा गया है. खबरों के अनुसार कानपुर टोल नाके से 25 किलोमीटर दूर गैंगस्टर विकास दुबे को ला रही कार पलट गई. इस दौरान विकास दुबे ने हथियार छीनकर भागने की कोशिश की. विकास दुबे को स्ट्रेचर पर लाला लाजपत राय हॉस्पिटल में लाया गया है. मध्यप्रदेश के रीवा में स्थापित 750 मेगावाट की सौर ऊर्जा परियोजना का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लोकार्पण करेंगे.
नेपाल में विदेशी समाचार वितरक संगठन मल्टी-सिस्टम ऑपरेटर्स भारत के राष्ट्रीय समाचार नेटवर्क दूरदर्शन को छोड़कर सभी निजी चैनलों पर रोक लगानें का फैसला किया है.काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन बोर्ड आज शाम 10वीं और 12वीं क्लास के छात्रों के रिजल्ट की घोषणा करेगा.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
बता दें कि दुनियाभर में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ती ही जा रही है, पिछले 24 घंटे में अबतक दुनिया में सबसे ज्यादा 2.22 लाख नए मामले सामने आए हैं और 5388 लोगों की मौत हुई है. वहीं 1 करोड़ 23 लाख 78 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हैं, जबकि मरने वालों की संख्या पांच लाख 56 हजार के पार पहुंच गई है.