10 जुलाई 2019 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE: India vs New Zealand, CWC Semi Final 2019: रोमांचक मुकाबले में न्यूजीलैंड ने भारत को 18 रनों से हराया

कर्नाटक में कांग्रेस और जेडीएस गठबंधन सरकार से अब तक 16 विधायक इस्तीफा दे चुके हैं.

10 Jul, 22:34 (IST)

कांग्रेस के दिग्गज नेता आर.रामालिंगा रेड्डी की नाराजगी की वजह से करीब एक साल पुरानी जद (एस)-कांग्रेस गठबंधन सरकार संकट में है। आठ बार के विधायक रेड्डी को मंत्री पद नहीं दिया गया था, जिससे वह नाराज थे। इसी वजह से उन्हों विधायक के तौर पर इस्तीफा दे दिया और इसे वापस लेने से साफ मना कर दिया

10 Jul, 19:37 (IST)

India vs New Zealand, CWC Semi Final 2019: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड टीम ने मेनचेस्टर (Manchester) के ओल्ड ट्रैफोर्ड मैदान (Old Trafford Cricket Ground) में टीम इंडिया को रोमांचक मुकाबले में 18 रनों से हराया. न्यूजीलैंड के विरुद्ध टीम इंडिया के शुरुआत बल्लेबाजों के फ्लॉप होने के बाद निचले क्रम के बल्लेबाज रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने साहसिक पारी खेली और विश्व कप में अपना पहला अर्धशतक लगा दिया.

10 Jul, 18:02 (IST)

Monsoon 2019 Schedule: देशभर के अधिकांश हिस्सों में मानसून (Monsoon) के सक्रीय होने से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है. मानसून के मजबूत स्थिति में पहुचने से उत्तर भारत और पूर्वी भारत के कुछ हिस्सों में पिछले कुछ दिनों से तेज बारिश जारी है. भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार में अच्छी तरह से कम दबाव का क्षेत्र तैयार हुआ है. जिस वजह से अगले 48 घंटे दोनों राज्यों में मूसलाधार बरसात की संभावना जताई गई है.

10 Jul, 18:00 (IST)

उत्तराखंड (Uttarakhand) के खानपुर से बीजेपी विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन (Kunwar Pranav Singh Champion) ने सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहे वीडियो को लेकर बुधवार को सफाई दी है. कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन का कहना है कि यह एक साजिश है. वे लाइसेंस प्राप्त हथियार हैं और उन्हें लोड नहीं किया गया था. उन्होंने कहा कि मैं किसी की ओर इशारा नहीं कर रहा हूं और न ही किसी को धमकी दे रहा हूं. मेरा अपराध क्या है? क्या शराब (Alcohol) पीना और लाइसेंसी बंदूक (Licensed Gun) रखना अपराध है? दरअसल, प्रणव चैंपियन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह शराब के नशे में शस्त्र लहराते हुए दिख रहे हैं.

10 Jul, 17:57 (IST)

बेंगलुरु: कांग्रेस और जेडीएस के विधायकों के इस्तीफा देने के बाद कर्नाटक में जारी सियासी संकट गहराता ही जा रहा है. कांग्रेस के संकटमोचक कहे जाने वाले मंत्री डीके शिवकुमार (D. K. Shivakumar) मुंबई में ठहरे विधायकों को मनाने के लिए मुंबई रेनेसां होटल पहुंचे थे. जहां पर पुलिस ने उन्हें होटल में जाने से पहले ही हिरासत में ले लिया. वहीं कर्नाटक में शुरू इस सियासी संकट के बीच कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) बेंगलुरु पहुंचे हुए थे. जहां पर उन्हें राजभवन के बाहर प्रदर्शन करने के दौरान उन्हें हिरासत में ले लिया गया है.

10 Jul, 17:56 (IST)

इंजीनियर को कीचड़ से 'नहलाने' के मामले में गिरफ्तार किए गए कांग्रेस विधायक नितेश राणे (Nitesh Rane) को बुधवार को महाराष्ट्र (Maharashtra) में सिंधदुर्ग (Sindhudurg) जिले की एक अदालत ने जमानत दे दी है. उन्हें 20000 रुपये की जमानत राशि पर बेल मिली है. इसके अलावा उन्हें हर रविवार को कांकावली पुलिस स्टेशन (Kankavli Police Station) में पेश होना होगा और आगे से इस तरह का अपराध नहीं दोहराना होगा. मालूम हो कि नितेश राणे को इस मामले में 4 जुलाई को गिरफ्तार किया गया था. दरअसल, मुंबई-गोवा राजमार्ग की खराब दशा से नाराज होकर कांग्रेस विधायक नितेश राणे व उनके समर्थकों ने अपना गुस्सा सड़क के सब-इंजीनियर को कीचड़ से नहलाकर निकाला और उसे पुल से बांधने का प्रयास किया था.

10 Jul, 15:53 (IST)

दिल्ली में 12 जुलाई को भारत और अमेरिका के बीच व्यापार प्रतिनिधिमंडल के स्तर की वार्ता होगी.

10 Jul, 15:51 (IST)

IND vs NZ: सेमीफाइनल में जीत के लिए भारत को मिला 240 रन का लक्ष्य, न्यूजीलैंड का स्कोर 239-8

10 Jul, 13:35 (IST)

केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बताया- सुप्रीम कोर्ट में जजों की कमी नहीं

10 Jul, 13:34 (IST)

यूपी: गौरीगंज पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी, पार्टी कार्यकर्ताओं से करेंगे मुलाकात

Read more


कर्नाटक में कांग्रेस और जेडीएस गठबंधन सरकार से अब तक 16 विधायक इस्तीफा दे चुके हैं. गौरतलब है कि बुधवार यानि आज कर्नाटक सरकार में मंत्री डीके शिवकुमार और जेडीएस विधायक शिवलिंगे गौड़ा बागी विधायकों से मुलाकात करने के लिए मुंबई पहुंच गए हैं. आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.

करीब एक दर्जन विधायक मुंबई के एक होटल में ठहरे हैं. पुलिस कह कि कुमारास्वामी से उन्हें खतरा है जिसके चलते होटल के बाहर सुरक्षा के मद्देनजर भारी सुरक्षा बल तैनात किया गया है.

वहीं दिल्ली एनसीआर में आज भी गर्मी के साथ नमी वाला मौसम रहने की उम्मीद जताई गई है और हल्की बारिश की संभावना भी है. यहां न्यूनतम तापमान 28.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. यह मौसम के औसत तपामान से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है. उत्तर भारत के कई इलाकों में आज भी बारिश की आसार हैं. बता दें कि उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और केन्द्र शासित प्रदेश चंडीगढ मे भी अच्छी बारिश हुई जिससे लोगों गर्मी और उमस से राहत मिली.

Share Now

\