कांग्रेस के दिग्गज नेता आर.रामालिंगा रेड्डी की नाराजगी की वजह से करीब एक साल पुरानी जद (एस)-कांग्रेस गठबंधन सरकार संकट में है। आठ बार के विधायक रेड्डी को मंत्री पद नहीं दिया गया था, जिससे वह नाराज थे। इसी वजह से उन्हों विधायक के तौर पर इस्तीफा दे दिया और इसे वापस लेने से साफ मना कर दिया
India vs New Zealand, CWC Semi Final 2019: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड टीम ने मेनचेस्टर (Manchester) के ओल्ड ट्रैफोर्ड मैदान (Old Trafford Cricket Ground) में टीम इंडिया को रोमांचक मुकाबले में 18 रनों से हराया. न्यूजीलैंड के विरुद्ध टीम इंडिया के शुरुआत बल्लेबाजों के फ्लॉप होने के बाद निचले क्रम के बल्लेबाज रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने साहसिक पारी खेली और विश्व कप में अपना पहला अर्धशतक लगा दिया.
Is there a better celebration in world cricket?#CWC19 | #INDvNZ | #TeamIndia pic.twitter.com/KKuOJLg321— Cricket World Cup (@cricketworldcup) July 10, 2019
Monsoon 2019 Schedule: देशभर के अधिकांश हिस्सों में मानसून (Monsoon) के सक्रीय होने से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है. मानसून के मजबूत स्थिति में पहुचने से उत्तर भारत और पूर्वी भारत के कुछ हिस्सों में पिछले कुछ दिनों से तेज बारिश जारी है. भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार में अच्छी तरह से कम दबाव का क्षेत्र तैयार हुआ है. जिस वजह से अगले 48 घंटे दोनों राज्यों में मूसलाधार बरसात की संभावना जताई गई है.
Current All India Nowcast warning at 1630 IST pic.twitter.com/iE8jIGdOIj— India Met. Dept. (@Indiametdept) July 10, 2019
उत्तराखंड (Uttarakhand) के खानपुर से बीजेपी विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन (Kunwar Pranav Singh Champion) ने सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहे वीडियो को लेकर बुधवार को सफाई दी है. कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन का कहना है कि यह एक साजिश है. वे लाइसेंस प्राप्त हथियार हैं और उन्हें लोड नहीं किया गया था. उन्होंने कहा कि मैं किसी की ओर इशारा नहीं कर रहा हूं और न ही किसी को धमकी दे रहा हूं. मेरा अपराध क्या है? क्या शराब (Alcohol) पीना और लाइसेंसी बंदूक (Licensed Gun) रखना अपराध है? दरअसल, प्रणव चैंपियन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह शराब के नशे में शस्त्र लहराते हुए दिख रहे हैं.
Suspended BJP MLA Pranav Champion on his viral video where he is seen brandishing guns: This is a conspiracy.They are licensed weapons¬ loaded. I'm not pointing towards anyone or threatening anyone.What's the crime?Is drinking alcohol&keeping licensed gun a crime? #Uttarakhand pic.twitter.com/A6IFK9enOR— ANI (@ANI) July 10, 2019
बेंगलुरु: कांग्रेस और जेडीएस के विधायकों के इस्तीफा देने के बाद कर्नाटक में जारी सियासी संकट गहराता ही जा रहा है. कांग्रेस के संकटमोचक कहे जाने वाले मंत्री डीके शिवकुमार (D. K. Shivakumar) मुंबई में ठहरे विधायकों को मनाने के लिए मुंबई रेनेसां होटल पहुंचे थे. जहां पर पुलिस ने उन्हें होटल में जाने से पहले ही हिरासत में ले लिया. वहीं कर्नाटक में शुरू इस सियासी संकट के बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) बेंगलुरु पहुंचे हुए थे. जहां पर उन्हें राजभवन के बाहर प्रदर्शन करने के दौरान उन्हें हिरासत में ले लिया गया है.
Congress leaders including Ghulam Nabi Azad detained while protesting near Raj Bhawan in Bengaluru pic.twitter.com/zt3Na7tQH6— ANI (@ANI) July 10, 2019
इंजीनियर को कीचड़ से 'नहलाने' के मामले में गिरफ्तार किए गए कांग्रेस विधायक नितेश राणे (Nitesh Rane) को बुधवार को महाराष्ट्र (Maharashtra) में सिंधदुर्ग (Sindhudurg) जिले की एक अदालत ने जमानत दे दी है. उन्हें 20000 रुपये की जमानत राशि पर बेल मिली है. इसके अलावा उन्हें हर रविवार को कांकावली पुलिस स्टेशन (Kankavli Police Station) में पेश होना होगा और आगे से इस तरह का अपराध नहीं दोहराना होगा. मालूम हो कि नितेश राणे को इस मामले में 4 जुलाई को गिरफ्तार किया गया था. दरअसल, मुंबई-गोवा राजमार्ग की खराब दशा से नाराज होकर कांग्रेस विधायक नितेश राणे व उनके समर्थकों ने अपना गुस्सा सड़क के सब-इंजीनियर को कीचड़ से नहलाकर निकाला और उसे पुल से बांधने का प्रयास किया था.
Nitesh Rane has been granted bail by a Sindhudurg court. He was arrested for throwing mud on an engineer on July 4. He has been granted bail for Rs 20000 as surety&on condition that he will appear before Kankavli police station every Sunday and not repeat such offence. (file pic) pic.twitter.com/pd3TKJIZDc— ANI (@ANI) July 10, 2019
दिल्ली में 12 जुलाई को भारत और अमेरिका के बीच व्यापार प्रतिनिधिमंडल के स्तर की वार्ता होगी.
India-USA trade delegation level talks to be held on July 12 in Delhi pic.twitter.com/qQZRcSMlKs— ANI (@ANI) July 10, 2019
IND vs NZ: सेमीफाइनल में जीत के लिए भारत को मिला 240 रन का लक्ष्य, न्यूजीलैंड का स्कोर 239-8
Virat Kohli departs for 1. India 5/2 in 2.4 overs against New Zealand at Old Trafford, Manchester. #NZvIND pic.twitter.com/wAQk1xZasH— ANI (@ANI) July 10, 2019
केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बताया- सुप्रीम कोर्ट में जजों की कमी नहीं
Union Law Minister Ravi Shankar Prasad in Lok Sabha on if there is proposal for reservations in judicial services: Under Article 235, the administrative control over the members of district and subordinate judiciary in the states vest with the concerned High Court. 1/2 (file pic) pic.twitter.com/OZpYgqPHkc— ANI (@ANI) July 10, 2019
यूपी: गौरीगंज पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी, पार्टी कार्यकर्ताओं से करेंगे मुलाकात
कर्नाटक में कांग्रेस और जेडीएस गठबंधन सरकार से अब तक 16 विधायक इस्तीफा दे चुके हैं. गौरतलब है कि बुधवार यानि आज कर्नाटक सरकार में मंत्री डीके शिवकुमार और जेडीएस विधायक शिवलिंगे गौड़ा बागी विधायकों से मुलाकात करने के लिए मुंबई पहुंच गए हैं. आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
#Mumbai: Security deployed outside Renaissance - Mumbai Convention Centre Hotel, where 10 rebel Karnataka Congress-JD(S) MLAs are staying. Karnataka Minister DK Shivakumar is currently on his way from the airport to the hotel. pic.twitter.com/1jidVLdmcb
— ANI (@ANI) July 10, 2019
करीब एक दर्जन विधायक मुंबई के एक होटल में ठहरे हैं. पुलिस कह कि कुमारास्वामी से उन्हें खतरा है जिसके चलते होटल के बाहर सुरक्षा के मद्देनजर भारी सुरक्षा बल तैनात किया गया है.
Mumbai Police: Karnataka Minister DK Shivakumar will not be allowed inside hotel where 10 rebel Karnataka Congress-JD(S) MLAs are staying. He will not be stopped before the gates of the hotel. pic.twitter.com/CUAG1RrsNG
— ANI (@ANI) July 10, 2019
Karnataka Minister DK Shivakumar and JD(S) MLA Shivalinge Gowda arrive in #Mumbai; Maharashtra State Reserve Police Force & Riot Control Police are deployed outside the hotel where 10 rebel Karnataka Congress-JD(S) MLAs are staying. pic.twitter.com/DB2RfDJiDm
— ANI (@ANI) July 10, 2019
वहीं दिल्ली एनसीआर में आज भी गर्मी के साथ नमी वाला मौसम रहने की उम्मीद जताई गई है और हल्की बारिश की संभावना भी है. यहां न्यूनतम तापमान 28.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. यह मौसम के औसत तपामान से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है. उत्तर भारत के कई इलाकों में आज भी बारिश की आसार हैं. बता दें कि उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और केन्द्र शासित प्रदेश चंडीगढ मे भी अच्छी बारिश हुई जिससे लोगों गर्मी और उमस से राहत मिली.













QuickLY