भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेले गए तीन मैचों की T20 सीरीज के आखिरी मैच में मेजबान टीम द्वारा दिए गये 213 रनों के लक्ष्य के सामने भारतीय टीम निर्धारित ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 208 रन ही बना पाई. इस तरह से मेजबान टीम ने भारत को रोमांचक मुकाबले में 4 रनों से हराते हुए तीन मैचों की T20 सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया है. भारत के लिए इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने (38), शिखर धवन ने (5), ऋषभ पंत ने (28), विजय शंकर ने (43), महेंद्र सिंह धोनी ने (2), हार्दिक पांड्या ने (21), दिनेश कार्तिक ने (33), क्रूणाल पांड्या ने (26) रनों का योगदान दिया.
10 फरवरी 2019 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE: India vs New Zealand 3rd T20 2019: महज चार रनों से हारी भारत, न्यूजीलैंड ने T20 सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में कच्ची शराब पीने से हुई मौतों का सिलसिला जारी है. सरकारी आंकड़ों की मानें तो अब तक 61 लोग जहरीली शराब पीने से जान गंवा चुके हैं
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में कच्ची शराब पीने से हुई मौतों का सिलसिला जारी है. सरकारी आंकड़ों की मानें तो अब तक 61 लोग जहरीली शराब पीने से जान गंवा चुके हैं. लेकिन सूत्रों के मुताबिक दोनों राज्यों में 100 से अधिक लोगों की मौत हुई है. वहीं उत्तर प्रदेश सरकार ने अवैध शराब के खिलाफ सबसे बड़ा ऑपरेशन शुरू किया है. सहारनपुर से लेकर गोरखपुर तक हुई कार्रवाई में 297 मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं 175 लोगों को गिरफ्तार किया गया.
जहरीली शराब के खिलाफ पुलिस और प्रशासन द्वारा की जा रही इस कार्रवाई में अब तक 400 लीटर से भी ज्यादा अवैध शराब जब्त की जा चुकी है और यह कार्रवाई तब तक जारी रहेगी, जब तक यह मामला पूरा नहीं हो जाता. यह अभियान अगले पंद्रह दिनों तक चलेगा, जिसमें धरपकड़ के साथ-साथ अवैध शराब की भट्टियों पर छापेमारी की जाएगी. सरकार की तरफ से साफ निर्देश दिए गए हैं कि जिस जिले में लापरवाही होगी, वहां के पुलिस कप्तान और जिलाधिकारी को इसका खामियाजा भुगतना होगा