भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेले गए तीन मैचों की T20 सीरीज के आखिरी मैच में मेजबान टीम द्वारा दिए गये 213 रनों के लक्ष्य के सामने भारतीय टीम निर्धारित ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 208 रन ही बना पाई. इस तरह से मेजबान टीम ने भारत को रोमांचक मुकाबले में 4 रनों से हराते हुए तीन मैचों की T20 सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया है. भारत के लिए इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने (38), शिखर धवन ने (5), ऋषभ पंत ने (28), विजय शंकर ने (43), महेंद्र सिंह धोनी ने (2), हार्दिक पांड्या ने (21), दिनेश कार्तिक ने (33), क्रूणाल पांड्या ने (26) रनों का योगदान दिया.
Congratulations to New Zealand on winning the series 2-1 #NZvIND pic.twitter.com/x829ObFkBN— BCCI (@BCCI) February 10, 2019
भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे तीन मैचों की T20 सीरीज के तीसरे T20 मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान टीम ने भारत के सामने निर्धारित ओवरों में 213 रनों का लक्ष्य रखा है.
Innings Break!
New Zealand post a mammoth total of 212/4 for #TeamIndia to chase.
Will India chase this down or will the Kiwis defend their total? #NZvIND pic.twitter.com/s4ShooR4NU— BCCI (@BCCI) February 10, 2019
उत्तराखंड: बद्रीनाथ तीर्थस्थल 10 मई 2019 को तीर्थयात्रियों के लिए खोले जाएंगे.
Uttarakhand: Badhrinath shrine doors will be opened for pilgrims on 10 May 2019. pic.twitter.com/pf9bKuWCfx— ANI (@ANI) February 10, 2019
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में 33 'सारथी संध्या वाहिनी' वाहनों को रवाना किया.
Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath flags off 33 'Sarthi Sandesh Vahini' vehicles in Gorakhpur. pic.twitter.com/R50RQjePNg— ANI UP (@ANINewsUP) February 10, 2019
राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के लोगों बसंत पंचमी के अवसर पर शुभकामनाएँ दी.
On the occasion of Basant Panchami, the festival celebrating the spring season, President Ram Nath Kovind and Prime Minister Narendra Modi extend their greetings to people of the country
Read @ANI Story | https://t.co/fafYZ2YDhl pic.twitter.com/Zw9oJVsHUu— ANI Digital (@ani_digital) February 10, 2019
दिल्ली की 13 ट्रेनें आज कोहरे और कम दृश्यता के कारण देरी से चल रही हैं.
13 trains to Delhi are running late today due to fog/low visibility. (file pic) pic.twitter.com/8lDjIugjgL— ANI (@ANI) February 10, 2019
देशभर में इन दिनों मौसम का मिजाज बदला हुआ है. जिस वजह से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं. पिछले 24 घंटों में देश के अधिकांश इलाकों में बारिश ने न सिर्फ बल्कि सर्द हवाओं ने भी लोगों की तकलीफ बढाई है. वहीं बर्फीले तूफान ने जम्मू-कश्मीर को चपेट में ले रखा है. जिसकी वजह से हिमस्खलन की घटनाएं बढ़ गई हैं. इस बीच अगले 24 घंटे के लिए घाटी के 7 जिलों में बर्फीले तूफान को लेकर हाई अलर्ट जारी किया गया है. राजौरी जिले में बर्फ की सफाई का काम चल रहा है.
Jammu and Kashmir: Visuals of snow clearing operation underway in Rajouri district. pic.twitter.com/RIGip2FYbr— ANI (@ANI) February 10, 2019
राष्ट्रीय राजधानी में ठंड के मौसम की स्थिति जारी रहने के कारण लोग गुरुद्वारा बंगला साहिब के पास एक शरण ले रहे हैं.
Delhi: People take refuge at night shelters as cold weather conditions continue in the national capital; Visuals from a night shelter near Gurudwara Bangla Sahib pic.twitter.com/xxrJnuvY4A— ANI (@ANI) February 10, 2019
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में कच्ची शराब पीने से हुई मौतों का सिलसिला जारी है. सरकारी आंकड़ों की मानें तो अब तक 61 लोग जहरीली शराब पीने से जान गंवा चुके हैं. लेकिन सूत्रों के मुताबिक दोनों राज्यों में 100 से अधिक लोगों की मौत हुई है. वहीं उत्तर प्रदेश सरकार ने अवैध शराब के खिलाफ सबसे बड़ा ऑपरेशन शुरू किया है. सहारनपुर से लेकर गोरखपुर तक हुई कार्रवाई में 297 मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं 175 लोगों को गिरफ्तार किया गया.
जहरीली शराब के खिलाफ पुलिस और प्रशासन द्वारा की जा रही इस कार्रवाई में अब तक 400 लीटर से भी ज्यादा अवैध शराब जब्त की जा चुकी है और यह कार्रवाई तब तक जारी रहेगी, जब तक यह मामला पूरा नहीं हो जाता. यह अभियान अगले पंद्रह दिनों तक चलेगा, जिसमें धरपकड़ के साथ-साथ अवैध शराब की भट्टियों पर छापेमारी की जाएगी. सरकार की तरफ से साफ निर्देश दिए गए हैं कि जिस जिले में लापरवाही होगी, वहां के पुलिस कप्तान और जिलाधिकारी को इसका खामियाजा भुगतना होगा