कांग्रेस वर्किंग कमिटी की बैठक में जम्मू-कश्मीर के मौजूदा हालात पर चिंता जताई गई. और राज्य के नेताओं की गिरफ्तारी की निंदा की गई.
Ghulam Nabi Azad, Congress: Sonia Gandhi is the new Congress president. pic.twitter.com/tMkQNijDeM— ANI (@ANI) August 10, 2019
#WATCH Rahul Gandhi, Congress: I was called by the Working Committee because between the work that they were doing, to choose next Congress president, some reports have come that things in Jammu&Kashmir are going very wrong...so we stopped our deliberation... pic.twitter.com/5WgtRahH7Y— ANI (@ANI) August 10, 2019
Rahul Gandhi: ...there are reports of violence, so we stopped our deliberation and we had our presentation on what was going on in Jammu and Kashmir. It is important that the Prime Minister makes it clear what is happening in Union territory of Jammu&Kashmir, and Ladakh. (2/2) https://t.co/gAhZxSUUbr— ANI (@ANI) August 10, 2019
कांग्रेस वर्किंग कमिटी की बैठक चल रही है. नए कांग्रेस अध्यक्ष पद के दौर में शामिल पार्टी के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने शनिवार को कहा कि राहुल गांधी ही उनके नेता हैं और वे उन्हें मनाने की कोशिश करेंगे.
जम्मू-कश्मीर राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा है कि ईद के बाद के हालात बहुत हद तक सामान्य कर दिये जाएंगे. और फिर इंटरनेट और फोन सेवा शुरू की जाएगी.
#JAMMU: As per Administrator Auqaf Islamia Jammu, the namaz timings for #EidAlAdha at various Eidgahs and Masjid Shariefs of Jammu district are as follows: pic.twitter.com/8UA9FyVDKo— ANI (@ANI) August 10, 2019
Pakistan Media: Indian High Commissioner Ajay Bisaria leaves for India. (File pic) pic.twitter.com/o0mgLAX2pw— ANI (@ANI) August 10, 2019
कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए राज्य इकाई के नेताओं सहित कई उप-समूहों ने पार्टी का नेतृत्व करने के लिए राहुल गांधी के नाम का सुझाव दिया है.
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने प्रदेश में आठ वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों और 10 वरिष्ठ पीसीएस अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया है.
राहुल गांधी के पार्टी अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद कांग्रेस अब तक अपने नए नेता का चुनाव नहीं कर सकी है. अब उम्मीद है कि कांग्रेस वर्किंग कमेटी आज यानि शनिवार को अंतरिम अध्यक्ष के रूप में नए नेता का ऐलान कर सकती है. राहुल गांधी चाहते हैं कि लगातार और वृहद चर्चा के बाद ही पार्टी के नेता नए अध्यक्ष का फैसला करें, हो सकता है कि कांग्रेस वर्किंग कमेटी शनिवार को नए अंतरिम अध्यक्ष का ऐलान कर दे. आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
वहीं राम मंदिर बनाने की मांग को विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) ने एक बार फिर से तेज कर दिया है. राम मंदिर आंदोलन को लेकर वीएचपी की अखिल भारतीय संत समिति शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बैठक करने जा रही है. इस बैठक में वीएचपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चम्पत राय, महंत ज्ञानदेव, युगपुरुष स्वामी परमानंद, स्वामी जितेंद्रानंद और डॉ रामविलास दास वेदान्ती समेत 100 संत मौजूद रहेंगे.
केरल, कर्नाटक, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश समेत देश भर के कई राज्यों में बाढ़ का कहर जारी है. केरल और महाराष्ट्र में तो सैलाब जानलेवा हो गया है. केरल में बारिश और बाढ़ से मची तबाही में अब तक 35 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं कर्नाटक में भी बाढ़ कहर बनकर टूट रही है.
#KarnatakaFloods: State Civil Defence QRT(Quick Reaction Team) carried out rescue operations in flood hit Holealur village in Gadag district yesterday pic.twitter.com/euPQNW8UwX
— ANI (@ANI) August 10, 2019
मध्य प्रदेश के कई जिले भीषण बाढ़ का प्रकोप झेल रहे हैं. इसके अलावा महाराष्ट्र के सांगली में बाढ़ के हालात ऐसे हैं कि जिन सड़कों पर गाड़ियां दौड़ती थीं वहां आज नाव चल रही है. शहर की दुकानें, बाजार, मॉल सब सैलाब में लापता हो गए हैं.