कोरोना से जंग: पिछले 24 घंटे में ICMR ने कोविड-19 के 1,08,121 नमूनों का किया परीक्षण

देश में कोरोना वायरस के दिन-प्रतिदिन बढ़ते मामलों से आम-जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो चूका है. देश मे इस जानलेवा वायरस के अबतक 1 लाख 6 हजार 7 सौ 50 मामले सामने आ चुके हैं. इसके अलावा देश में इस खतरनाक वायरस के चपेट में आने से 3 हजार 3 सौ तीन तीन लोगों की मौत हो चुकी है.

कोरोना वायरस से जंग (Photo Credits: Pixabay)

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के दिन-प्रतिदिन बढ़ते मामलों से आम-जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो चूका है. देश मे इस जानलेवा वायरस के अबतक 1 लाख 6 हजार 7 सौ 50 मामले सामने आ चुके हैं. इसके अलावा देश में इस खतरनाक वायरस के चपेट में आने से 3 हजार 3 सौ तीन तीन लोगों की मौत हो चुकी है. इसके अलावा देश में अब भी इस महामारी से 61 हजार 1 सौ 49 लोग जिंदगी और मौत से लड़ रहे हैं. देश वासियों के लिए राहत भरी खबर यह है कि इस वायरस से अबतक 42 हजार 2 सौ 98 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं और अपने घरों को लौट गए हैं.

इस बीच भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (Indian Council of Medical Research) ने बताया है कि देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के लिए 1 लाख 8 हजार 1 सौ 21 नमूनों का परीक्षण किया गया है. वहीं बुधवार यानि आज सुबह नौ बजे तक परीक्षण किए गए नमूनों की कुल संख्या 25 लाख 12 हजार 3 सौ 88 है.

यह भी पढ़ें- मुंबई से लौटे छह लोग कोरोना वायरस से संक्रमित, संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 99 हुई

बता दें कि भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus Outbreak) का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. कोविड-19 (COVID-19) के लगातार बढ़ते मामलो से इतना तो साफ हो गया है कि इससे जल्द राहत नहीं मिलने वाली है. कोरोना के चलते ही केंद्र सरकार ने चौथी बार लॉकडाउन (Lockdown) को बढ़ाया हुआ है. यह लॉकडाउन 31 मई तक जारी रहेगा. हालांकि इस लॉकडाउन में कई तरह की छूट केंद्र सरकार की तरफ से दी गई है.

देश में इस जानलेवा वायरस से पिछले 24 घंटे के भीतर 5 हजार 6 सौ 11 मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही कोविड-19 की चपेट में आने से 140 लोगों की मौत हुई है. केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्रालय (Ministry of Health and Family Welfare) की तरफ से बुधवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना पीड़ितों की संख्या 1 लाख 6 हजार 7 सौ 50 हो गई है.

Share Now

\