पश्चिम बंगाल: 1000 किलो विस्फोटक के साथ वाहन पर पुलिस ने मारा छापा, 2 गिरफ्तार

पश्चिम बंगाल (West Bengal) की राजधानी कोलकाता (Kolkata) में शनिवार को 1,000 किलोग्राम विस्फोटक सामग्री (Satchel charge) से लदे एक माल वाहन को पकड़ा गया है

गिरफ्तार (Photo Credit- Pixabay)

कोलकाता:  पश्चिम बंगाल (West Bengal) की राजधानी कोलकाता (Kolkata) में शनिवार को 1,000 किलोग्राम विस्फोटक सामग्री (Satchel charge) से लदे एक माल वाहन को पकड़ा गया है और दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पूर्व सूचना के आधार पर, कोलकाता पुलिस के विशेष कार्य बल ने सुबह चितपुर के ताला ब्रिज से वाणिज्यिक वाहन को पकड़ा.

एक पुलिस अधिकारी ने कहा, "27 बोरियों में रखा लगभग 1,000 किलोग्राम विस्फोटक पदार्थ (Potassium Nitrate) जब्त कर लिया गया." ओडिशा से आया वाहन उत्तर 24 परगना जिले की ओर जा रहा था.

यह भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल में जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश के दो सदस्य गिरफ्तार, विस्फोटक सामग्री जब्त

ओडिशा (Odisha) के बालासोर जिले के रहने वाले इंद्रजीत भुई (Indrajeet) और पद्मोलोचन डे (31) को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है.

Share Now

\