Child Memory Loss: खेलते समय 10 साल के बच्चे को लगा करंट, हादसे में चली गई मासूम की याद्दाश्त
(Photo Credits: Twitter)

Child Memory Loss: कर्नाटक पुलिस ने राज्य के कोप्पल जिले के करतागी तालुक के मिलापुरा गांव में करंट से एक 10 वर्षीय लड़के की याद्दाश्त खोने और गंभीर रूप से घायल होने के मामले में एक ठेकेदार के खिलाफ मामला दर्ज किया है. Mumbai Shocker: पत्नी ने सेक्स करने से किया इनकार, पति ने बीवी समेत 4 बच्चों को उतारा मौत के घाट, विदेश से आते ही हुआ गिरफ्तार

आरोपी की पहचान महादेवप्पा और घायल लड़के वीरेश के रूप में हुई है. पिछले सप्ताह खेलते समय उन्हें करंट लग गया था. पुलिस ने बताया कि पूरे खेल के मैदान में बिजली के तार फैले हुए थे.

पुलिस के अनुसार घटना खेल के मैदान में अवैध रूप से बिजली का उपयोग कर पानी की टंकी के निर्माण के समय हुई थी. पुलिस ने बताया कि ठेकेदार ने पोल से अवैध रूप से कनेक्शन लिया था.

ग्रामीणों ने लापरवाही के लिए जिला पंचायत के अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग की है. बिजली के झटके के बाद उसकी याद्दाश्त खोने के अलावा लड़के के हाथ में गंभीर चोटें आईं. करतागी पुलिस ने ठेकेदार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.