बीजेपी अपने विधायकों को एक जुट रखने के लिए भोपाल से कही दूसरी जगह लेकर जा रही है. वे विधायक बीजेपी कार्यालय से बसों में निकलने के बाद भोपाल एयरपोर्ट पहुंच चुके हैं.
मध्यप्रदेश: बीजेपी कार्यालय से बसों में निकले विधायक भोपाल एयरपोर्ट पहुंचे: 10 मार्च 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE
10 मार्च 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE
देश भर में हर्षोल्लास के साथ होली मनाई जा रही है. कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए प्रधानमंत्री से लेकर राष्ट्रपति तक होली समारोहों से दूर रहेंगे. इस बीच प्रधानमंत्री से देश वासियों को होली कि बधाई दी. उन्होंने ट्वीट किया, 'रंग, उमंग और आनंद के त्योहार होली की आप सभी को बहुत-बहुत बधाई. यह पर्व सभी देशवासियों के जीवन में खुशियां लेकर आए.' दुनियाभर में कोरोना वायरस का खतरा बढ़ता ही जा रहा है. दुनियाभर में कोरोना वायरस से मरने वाले लोगों की संख्या मंगलवार को चार हजार के पार पहुंच गई है. एएफपी आंकड़े के अनुसार चीन में इस वायरस से 17 और लोगों की मौत हो गई.
पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. पाकिस्तान में सोमवार को 55 वर्षीय एक व्यक्ति की जांच में कोरोना वायरस से संक्रमण की पुष्टि हुई जिसके बाद देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या आठ हो गई है. यह नया मामला सिंध प्रांत की राजधानी कराची में सामने आया है जहां अब तक पांच मामले सामने आ चुके हैं. सिंध के स्वास्थ्य मंत्री के मीडिया समन्वयक मीरन युसूफ ने कहा कि कोरोना वायरस से संक्रमित आठवें व्यक्ति ने हाल ही में कतर होते हुए सीरिया की यात्रा की थी.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
मध्यप्रदेश में जारी सियासी घटनाक्रम के बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित उनके 27 समर्थक विधायकों के मोबाइल फोन अचानक बंद होने के बाद बुलाई गई प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में मौजूद करीब 20 मंत्रियों ने मुख्यमंत्री कमलनाथ के प्रति आस्था जताते हुए सोमवार देर रात को अपना इस्तीफा सौंप दिया. मध्यप्रदेश की मंत्रिमंडल में कुल 28 मंत्री हैं. बताया जा रहा है कि करीब आठ मंत्री सिंधिया के समर्थक हैं जो इस बैठक में मौजूद नहीं थे. उनके इस्तीफे आने बाकी हैं.
इस्तीफा देने के बाद बैठक से बाहर निकलते समय मध्यप्रदेश के वन मंत्री उमंग सिंघार ने पीटीआई-भाषा को बताया, "मंत्रिमंडल की बैठक में हमने मुख्यमंत्री को अपने-अपने इस्तीफे सौंप दिये हैं. अब कमलनाथ नये सिरे से मंत्रिमंडल का गठन कर सकते हैं."