तेलंगाना में आज कोरोना के 191 से अधिक मामले सामने आए, 8 की मौत : 10 जून 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE

देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में तेजी से बढ़ोत्तरी का सिलसिला जारी है, हालांकि यह कहना बेहद मुश्किल है कि आखिर यह महामारी कब तक नियंत्रित होगी. देश के तमाम राज्यों से लगातार कोविड-19 संक्रमण के नए मामले सामने आ रहे हैं. पूर्वोत्तर के आठों राज्यों में कोविड-19 से संक्रमण के मामलों का बढ़ना जारी है

10 Jun, 23:54 (IST)

तेलंगाना में आज 191 से अधिक कोरोना के मामले और 8 मौतें रिपोर्ट हुईं. राज्य में कुल मामलों की संख्या अब 4111 है जिसमें 1817 डिस्चार्ज, 2138 सक्रिय मामले और 156 मौतें शामिल हैं: राज्य सरकार

10 Jun, 23:32 (IST)

आज मुंबई में 1567 से अधिक कोरोना मामले और 97 मौतें रिपोर्ट हुईं. शहर में कुल मामलों की संख्या अब 52445 है जिसमें 23693 ठीक/ डिस्चार्ज, 26897 सक्रिय मामले और 1855 मौतें शामिल हैं: बृहन्मुंबई नगर निगम

10 Jun, 22:49 (IST)

सियाचिन में तैनात एक सैनिक का एक वीडियो वायरल हुआ है. जवान राधा रमण राय ने पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर बताया कि उसने चोरी की एक शिकायत दर्ज करवाई थी. पुलिस उसके पिता व भाई को परेशान करने के लिए रात को छापे मारती है. साथ ही उनसे पैसे भी मांगती है.

10 Jun, 22:12 (IST)

कर्नाटक: शिमोगा जिले के कई इलाकों में आज भारी बारिश हुई.

10 Jun, 21:37 (IST)

पीएम मोदी ने आज इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से फोन पर बातचीत की है.  जानकारी के अनुसार दोनों नेताओं ने कोरोना को लेकर भी बातचीत की है.

10 Jun, 21:20 (IST)

असम: तिनसुकिया जिले के बागजान में ऑयल इंडिया लिमिटेड के तेल के कुएं में भीषण आग की लपटें अभी भी जारी.

10 Jun, 20:21 (IST)

महाराष्ट्र में 3254 नए कोरोना पॉजिटिव मामले और 149 मौतें रिपोर्ट हुईं. 1879 लोगों को ठीक होने के बाद आज छुट्टी दे दी गई. राज्य में कुल पॉजिटिव मामले बढ़कर 94,041 हो गए जिनमें 44,517 डिस्चार्ज और 3438 मृतक लोग शामिल हैं: महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग

10 Jun, 19:52 (IST)

मणिपुर में आज दो और कोरोना के मामले दर्ज किए गए. राज्य में कुल मामलों की संख्या अब 311 है जिसमें 248 सक्रिय मामले शामिल हैं: राज्य सरकार

10 Jun, 19:25 (IST)

बिहार: गया में महाबोधि महाविहार मंदिर लॉकडाउन के बाद भक्तों के लिए आज फिर से खुल गया. एक संत ने बताया-आज पहली बार इसे खोला गया है. फूल वगैरह चढ़ाना मना है. ज्यादा दर्शनार्थी नहीं आ रहे हैं. काफी लोग वापिस जा चुके हैं. हमने कई लोगों को तो भावुक होकर रोते भी देखा.

10 Jun, 18:14 (IST)

राजधानी दिल्ली में आज हुई बारिश के बाद मौसम एक बार फिर सुहाना हो गया है.

Read more


नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के मामलों में तेजी से बढ़ोत्तरी का सिलसिला जारी है. हालांकि यह कहना बेहद मुश्किल है कि आखिर यह महामारी (Pandemic) कब तक नियंत्रित होगी. देश के तमाम राज्यों से लगातार कोविड-19 (COVID-19) संक्रमण के नए मामले सामने आ रहे हैं. पूर्वोत्तर के आठों राज्यों में कोविड-19 से संक्रमण के मामलों का बढ़ना जारी है. असम और त्रिपुरा में फिर एक-एक संक्रमित मरीज की मौत होने से क्षेत्र में मौतों की संख्या 7 हो गई.

गुवाहाटी के स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि असम में कोरोना से संक्रमित 58 वर्ष उम्र के एक व्यक्ति की मौत हो गई. वह हाल ही में चेन्नई से लौटा था. इस मामले के साथ राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 5 हो गई. त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लव कुमार देव ने भी मंगलवार को पश्चिमी त्रिपुरा में 42 वर्षीय एक पुरुष की मौत कोरोना संक्रमण से हुई.

आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.

पूर्वोत्तर के आठों राज्यों में कोरोना संक्रमण मरीजों के आंकड़ों पर नजर डाले तों अब तक यहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,426 हो गई है, इनमें सक्रिय मामलों की संख्या 3,049 बताई जा रही है, जबकि 7 लोग इस महामारी की चपेट में आकर दम तोड़ चुके हैं.

Share Now

\