तेलंगाना में आज 191 से अधिक कोरोना के मामले और 8 मौतें रिपोर्ट हुईं. राज्य में कुल मामलों की संख्या अब 4111 है जिसमें 1817 डिस्चार्ज, 2138 सक्रिय मामले और 156 मौतें शामिल हैं: राज्य सरकार
तेलंगाना में आज कोरोना के 191 से अधिक मामले सामने आए, 8 की मौत : 10 जून 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE
देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में तेजी से बढ़ोत्तरी का सिलसिला जारी है, हालांकि यह कहना बेहद मुश्किल है कि आखिर यह महामारी कब तक नियंत्रित होगी. देश के तमाम राज्यों से लगातार कोविड-19 संक्रमण के नए मामले सामने आ रहे हैं. पूर्वोत्तर के आठों राज्यों में कोविड-19 से संक्रमण के मामलों का बढ़ना जारी है
नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के मामलों में तेजी से बढ़ोत्तरी का सिलसिला जारी है. हालांकि यह कहना बेहद मुश्किल है कि आखिर यह महामारी (Pandemic) कब तक नियंत्रित होगी. देश के तमाम राज्यों से लगातार कोविड-19 (COVID-19) संक्रमण के नए मामले सामने आ रहे हैं. पूर्वोत्तर के आठों राज्यों में कोविड-19 से संक्रमण के मामलों का बढ़ना जारी है. असम और त्रिपुरा में फिर एक-एक संक्रमित मरीज की मौत होने से क्षेत्र में मौतों की संख्या 7 हो गई.
गुवाहाटी के स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि असम में कोरोना से संक्रमित 58 वर्ष उम्र के एक व्यक्ति की मौत हो गई. वह हाल ही में चेन्नई से लौटा था. इस मामले के साथ राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 5 हो गई. त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लव कुमार देव ने भी मंगलवार को पश्चिमी त्रिपुरा में 42 वर्षीय एक पुरुष की मौत कोरोना संक्रमण से हुई.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
पूर्वोत्तर के आठों राज्यों में कोरोना संक्रमण मरीजों के आंकड़ों पर नजर डाले तों अब तक यहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,426 हो गई है, इनमें सक्रिय मामलों की संख्या 3,049 बताई जा रही है, जबकि 7 लोग इस महामारी की चपेट में आकर दम तोड़ चुके हैं.