दिल्ली में 4 दिनों के बाद कोविड से 1 व्यक्ति की मौत, 20 नए मामले सामने आए

राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार (Monday) को पिछले 24 घंटों में कोरोना (Corona) के 20 नए मामले सामने आए और एक व्यक्ति की मौत हुई. दिल्ली सरकार (Delhi government) के स्वास्थ्य बुलेटिन (Health bulletin) के अनुसार, चार दिनों तक संक्रमण की वजह से किसी भी व्यक्ति की मौत की सूचना नहीं थी और सोमवार को पूरे चार दिन बाद कोविड (Covid) से पहली मौत की सूचना प्राप्त हुई है.

प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली, 30 अगस्त: राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार (Monday) को पिछले 24 घंटों में कोरोना (Corona) के 20 नए मामले सामने आए और एक व्यक्ति की मौत हुई. दिल्ली सरकार (Delhi government) के स्वास्थ्य बुलेटिन (Health bulletin) के अनुसार, चार दिनों तक संक्रमण की वजह से किसी भी व्यक्ति की मौत की सूचना नहीं थी और सोमवार को पूरे चार दिन बाद कोविड (Covid) से पहली मौत की सूचना प्राप्त हुई है. राजधानी में अभी तक संक्रमण की वजह से 25,081 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कुल 14,37,736 मामले आ चुके हैं. यह भी पढे: Delhi: गुरुग्राम में 13 साल की लड़की के साथ मकान मालिक के रिश्तेदार ने किया रेप, हत्या के बाद माता-पिता को सुनाई झूठी कहानी

यहां 0.04 प्रतिशत संक्रमण दर के साथ फिलहाल सक्रिय मामलों की संख्या 375 है और उनमें से 88 का इलाज होम आइसोलेशन में किया जा रहा है. स्वास्थ्य बुलेटिन में कहा गया है कि पिछले 24 घंटों में कुल 36 कोविड रोगियों को छुट्टी दे दी गई है, जिससे कुल ठीक होने वालों की संख्या 14,12,280 हो गई है. बुलेटिन के अनुसार, शहर ने 0.26 प्रतिशत सक्रिय कोविड संक्रमण दर हासिल कर ली है, जबकि ठीक होने की दर 98.22 प्रतिशत पर बनी हुई है. यहां मृत्यु दर 1.74 प्रतिशत है.

दिल्ली में वर्तमान में कुल 144 कंटेनमेंट जोन हैं. इस बीच, कुल 51,387 नए परीक्षण - 41,577 आरटी-पीसीआर और 9,810 रैपिड एंटीजन - आयोजित किए गए हैं, जिससे अब तक टेस्टिंग की कुल संख्या 2,56,23,431 हो गई है. यहां पिछले 24 घंटों में 3,412 पहली खुराक और 7,414 दूसरी और अंतिम खुराक सहित कुल 10,826 टीके लगाए गए हैं.

Share Now

\