महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी ने अपने उम्मदीवारों की दूसरी लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में 52 उम्मीदवारों के नाम हैं. जिन्हें कांग्रेस के तरफ से टिकट दिया गया है.
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019: कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट: 1 अक्टूबर 2019 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE
जम्मू और कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 के ज्यादातर प्रावधानों को हटाने के केंद्र सरकार के फैसले की कानूनी वैधता से जुड़ी चुनौतियों पर सुप्रीम कोर्ट के पांच न्यायाधीशों की संविधान पीठ आज से सुनवाई करने वाली है.
जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir) को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 (Article 370) के ज्यादातर प्रावधानों को हटाने के केंद्र सरकार के फैसले की कानूनी वैधता से जुड़ी चुनौतियों पर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के पांच न्यायाधीशों की संविधान पीठ आज से सुनवाई करने वाली है. प्रधान न्यायाधीश (सीजेआई) रंजन गोगोई ने अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को हटाने के केंद्र सरकार के फैसले को चुनौती देने वाली कई याचिकाओं पर सुनवाई के लिए शनिवार को एक संविधान पीठ गठित की थी. पीठ के सदस्यों में न्यायमूर्ति एन वी रमण, न्यायमूर्ति एस के कौल, न्यायमूर्ति आर सुभाष रेड्डी, न्यायमूर्ति बीआर गवई और न्यायमूर्ति सूर्य कांत शामिल हैं.
दरअसल, 28 अगस्त को इस मामले को एक बड़ी पीठ के पास भेजने का फैसला किया गया था. बता दें कि जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को समाप्त करने और राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित करने के केंद्र के पांच अगस्त के फैसले को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट में कई याचिकाएं दायर की गई हैं.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
उधर, भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास की अध्यक्षता वाली मौद्रिक नीति समिति की की आज से 3 दिवसीय बैठक शुरू हो रही है. बैठक के बाद 4 अक्टूबर को आरबीआई 2019-20 के लिए चौथे द्विमासिक मौद्रिक नीति की घोषणा करेगी.