महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019: कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट: 1 अक्टूबर 2019 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE

जम्मू और कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 के ज्यादातर प्रावधानों को हटाने के केंद्र सरकार के फैसले की कानूनी वैधता से जुड़ी चुनौतियों पर सुप्रीम कोर्ट के पांच न्यायाधीशों की संविधान पीठ आज से सुनवाई करने वाली है.

01 Oct, 23:17 (IST)

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी ने अपने उम्मदीवारों की दूसरी लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में 52 उम्मीदवारों के नाम हैं. जिन्हें कांग्रेस के तरफ से टिकट दिया गया है.

01 Oct, 22:41 (IST)

पीएम मोदी दो अक्टूबर को महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर साबरमती आश्रम जा रहे है. जहां पर प्रधानमंत्री साबरमती आश्रम का भ्रमण करने के बाद कई कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले हैं.

01 Oct, 21:44 (IST)

बिहार में भारी बारिश के बाद आये बाढ़ से हाहाकार मचा हुआ है. जिसका जायजा लेने के लिए मंगलवार शाम को सीएम नीतीश कुमार पटना के कई इलाकों का जायजा लिया.

01 Oct, 20:36 (IST)

मदर डेयरी एक बड़ा फैसला लेते हुए प्रति लीटर चार रूपये दूध सस्ता कर दिया है. ऐसे में अब आप पैक्ड दूध की जगह अब टोकन वाला दूध खरीदेंगे तो मदर डेयरी कंपनी 4 रुपये प्रति लीटर की सब्सिडी देगी.

01 Oct, 20:24 (IST)

भारतीय जनता पार्टी महात्मा गांधी के 150वीं जयंती वर्ष पर दो अक्टूबर से सरदार पटेल की जयंती 31 अक्टूबर तक ‘‘गाँधी संकल्प यात्रा’’ निकालेगी जिसका उद्देश्यगांधी के विचारों को जनसामान्य तक पहुंचना है. ‘गाँधी संकल्प यात्रा’राज्य के सभी संसदीय क्षेत्रों में निकाली जायेगी. (इनपुट भाषा)

01 Oct, 19:44 (IST)

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में 27 उम्मीदवारों के नाम हैं.

01 Oct, 19:18 (IST)

बिहार में भारी बारिश के बाद हाहाकार मचा हुआ. इसी का जायजा लेने के लिए केंद्रीय मंत्री रविशंकर पटना पहुंचे हैं.

01 Oct, 18:40 (IST)

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को गाय के गोबर और बांस की बनी पानी की बोतलें पेश की. इन उत्पादों को खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग ने तैयार किया है.

01 Oct, 17:45 (IST)

शिवसेना- बीजेपी के बीच गठबंधन होने के बाद बीजेपी ने अपने उम्मीदवार की पहली लिस्ट जारी किया. जिस लिस्ट में बीजेपी नेता एकनाथ खडसे का नाम नहीं हैं. जिससे वे नाराज होकर चुनाव लड़ने को लेकर मंगलवार को  अपना नामांकन दाखिल दिया.

01 Oct, 17:31 (IST)

पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने जेल में घर का बना भोजन दिए जाने की मांग को लेकर मंगलवार को कोर्ट एक याचिका दायर की है. जिस याचिका में उनकी तरफ से जेल में घर का खाना दिए जाने की मांग की है.

Read more


जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir) को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 (Article 370) के ज्यादातर प्रावधानों को हटाने के केंद्र सरकार के फैसले की कानूनी वैधता से जुड़ी चुनौतियों पर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के पांच न्यायाधीशों की संविधान पीठ आज से सुनवाई करने वाली है. प्रधान न्यायाधीश (सीजेआई) रंजन गोगोई ने अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को हटाने के केंद्र सरकार के फैसले को चुनौती देने वाली कई याचिकाओं पर सुनवाई के लिए शनिवार को एक संविधान पीठ गठित की थी. पीठ के सदस्यों में न्यायमूर्ति एन वी रमण, न्यायमूर्ति एस के कौल, न्यायमूर्ति आर सुभाष रेड्डी, न्यायमूर्ति बीआर गवई और न्यायमूर्ति सूर्य कांत शामिल हैं.

दरअसल, 28 अगस्त को इस मामले को एक बड़ी पीठ के पास भेजने का फैसला किया गया था. बता दें कि जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को समाप्त करने और राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित करने के केंद्र के पांच अगस्त के फैसले को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट में कई याचिकाएं दायर की गई हैं.

आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.

उधर, भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास की अध्यक्षता वाली मौद्रिक नीति समिति की की आज से 3 दिवसीय बैठक शुरू हो रही है. बैठक के बाद 4 अक्टूबर को आरबीआई 2019-20 के लिए चौथे द्विमासिक मौद्रिक नीति की घोषणा करेगी.

Share Now

\