राजस्थान: कोटा के जेके लोन अस्पताल में दो दिन में 8 नवजात शिशुओं की मौत हो गई है, बाल रोग विभाग के एचओडी डॉ. अमृत लाल का कहना है कि पिछले दो दिनों में विभिन्न कारणों से 8 नवजात शिशुओं की मौत हुई है, जबकि दिसंबर महीने में 100 मौतें हुई हैं.
नया साल 2020 आ गया है. देश और दुनियाभर में लोगों ने जश्न मनाकर नए साल का स्वागत किया. साल 2019 को विदाई के साथ नए साल 2020 का स्वागत किया. देश और दुनिया के हर हिस्से में लोग अपने-अपने तरीके से नए साल का जश्न मना रहे हैं. पर्यटन स्थलों पर लोग पहले से ही डेरा बनाए हुए हैं. उत्तराखंड और हिमाचल के पहाड़ पर्यटकों की पहली पसंद बने हुए हैं. वहीं राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में ठंड का कहर जारी है. उत्तर भारत के सभी राज्य शीतलहर की चपेट में हैं. ठंड के साथ-साथ कोहरा भी लोगों की मुश्किलें बढ़ा रहा है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने नए वर्ष के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी. पीएम मोदी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट के जरिए बधाई दी. पीएम ने लिखा, ''2020 आपके लिए अद्भुत रहे. यह वर्ष आनंद और समृद्धि से भरा हो. सभी स्वस्थ्य रहें और सभी की आकांक्षाएं पूरी हो. आप सभी को साल 2020 की हार्दिक शुभकामनाएं.''
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
नए साल पर जम्मू-कश्मीर को खासतोहफा मिला है. मंगलवार आधी रात से कश्मीर के सभी इलाकों में एसएमएस सुविधा बहाल कर दी गई है. इसके साथ ही स्कूल, कॉलेज और अस्पतालों में इंटरनेट सेवा को शुरू कर दिया गया है. जम्मू-कश्मीर के प्रधान सचिव रोहित कंसल ने बताया कि मंगलवार आधी रात से सरकारी स्कूलों और अस्पतालों में भी ब्राडबैंड सेवाएं बहाल कर दी गई हैं.