राजस्थान: कोटा के जेके लोन अस्पताल में दो दिन में गई 8 नवजात शिशुओं की जान, दिसंबर महीने में हुई 100 बच्चों की मौत: 1 जनवरी 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE

02 Jan, 00:01 (IST)

राजस्थान: कोटा के जेके लोन अस्पताल में दो दिन में 8 नवजात शिशुओं की मौत हो गई है, बाल रोग विभाग के एचओडी डॉ. अमृत लाल का कहना है कि पिछले दो दिनों में विभिन्न कारणों से 8 नवजात शिशुओं की मौत हुई है, जबकि दिसंबर महीने में 100 मौतें हुई हैं.


 

01 Jan, 23:06 (IST)

तमिलनाडु: तमिल लेखक नेल्लई कन्नन को पेरम्बलुर में गिरफ्तार किया गया है. बता दें कि बीते 29 दिसंबर को सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया द्वारा बुलाए गए नागरिकता संशोधन अधिनियम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान दिए गए भाषण को लेकर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई थी.


 

01 Jan, 21:43 (IST)

भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 22 अधिकारियों को प्रमोशन देकर उन्हें बिहार में ट्रांसफर किया गया है.


 

01 Jan, 20:32 (IST)

जयपुर: राजस्थान के अलवर स्थित एक अस्पताल में मंगलवार तड़के आग लगने के कारण गंभीर रूप से जख्मी नवजात की मौत के मामले में दो डॉक्टरों और तीन नर्सों को निलंबित कर दिया गया है. इसके अलावा दो संविदा कर्मियों की सेवाएं भी समाप्त कर दी गई है.


 

01 Jan, 18:53 (IST)

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के अनुसार इंडिया गेट के आस पास भारी भीड़ के चलते मेट्रो स्टेशन बंद कर दिए गए हैं. केंद्रीय सचिवालय, उद्योग भवन, प्रगति मैदान, खान मार्केट और मंडी हाउस मेट्रो स्टेशनों के प्रवेश और निकास द्वार बंद हैं. हालांकि इंटरचेंज केंद्रीय सचिवालय और मंडी हाउस में उपलब्ध है.


 

01 Jan, 18:11 (IST)

इराक दूतावास पर हमला: अमेरिका ने मध्य-पूर्व में सेना की 750 टुकड़ियों को तैनात किया है. ट्रंप ने ईरान को बड़ी कीमत चुकाने की चेतावनी दी है.

01 Jan, 17:36 (IST)

उत्तर प्रदेश: आई जी (लॉ एंड ऑर्डर) प्रवीण कुमार ने कहा कि पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया से जुड़े 25 लोगों को विभिन्न आपराधिक गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.


 

01 Jan, 16:24 (IST)

पंजाब: अमृतसर में मंगलवार को 5.15 किलोग्राम हेरोइन, दो पिस्तौलों तथा 10 जिंदा कारतूसों के साथ एक शख्स को गिरफ्तार किया गया.

01 Jan, 16:18 (IST)

मुंबई में नए साल की पहली शाम पर शराब पीकर वाहन चलाने वाले 778 लोगों के चालान कटे

01 Jan, 13:18 (IST)

नए साल के पहले दिन ही जनता को महंगाई का डोज मिला है. गैस कंपनियों ने गैर सब्सिडी वाले गैस सिलिंडर के दाम में 19 रुपये का इजाफा किया है. दिल्ली में घरेलू एलपीजी सिलेंडर अब 714 रुपये का हो गया है. बढ़े हुए दाम नए साल की सुबह बुधवार से ही लागू हो गए हैं.

Read more


नया साल 2020 आ गया है. देश और दुनियाभर में लोगों ने जश्न मनाकर नए साल का स्वागत किया. साल 2019 को विदाई के साथ नए साल 2020 का स्वागत किया. देश और दुनिया के हर हिस्से में लोग अपने-अपने तरीके से नए साल का जश्न मना रहे हैं. पर्यटन स्थलों पर लोग पहले से ही डेरा बनाए हुए हैं. उत्तराखंड और हिमाचल के पहाड़ पर्यटकों की पहली पसंद बने हुए हैं. वहीं राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में ठंड का कहर जारी है. उत्तर भारत के सभी राज्य शीतलहर की चपेट में हैं. ठंड के साथ-साथ कोहरा भी लोगों की मुश्किलें बढ़ा रहा है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने नए वर्ष के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी. पीएम मोदी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट के जरिए बधाई दी. पीएम ने लिखा, ''2020 आपके लिए अद्भुत रहे. यह वर्ष आनंद और समृद्धि से भरा हो. सभी स्वस्थ्य रहें और सभी की आकांक्षाएं पूरी हो. आप सभी को साल 2020 की हार्दिक शुभकामनाएं.''

आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.

नए साल पर जम्मू-कश्मीर को खासतोहफा मिला है. मंगलवार आधी रात से कश्मीर के सभी इलाकों में एसएमएस सुविधा बहाल कर दी गई है. इसके साथ ही स्कूल, कॉलेज और अस्पतालों में इंटरनेट सेवा को शुरू कर दिया गया है. जम्मू-कश्मीर के प्रधान सचिव रोहित कंसल ने बताया कि मंगलवार आधी रात से सरकारी स्कूलों और अस्पतालों में भी ब्राडबैंड सेवाएं बहाल कर दी गई हैं.

Share Now

\