जरीन खान को फैन ने की गलत ढंग से छूने की कोशिश, गुसाई एक्ट्रेस ने दिया मुहंतोड़ जवाब, Video Viral

वीडियो में जरीन खान उस व्यक्ति को बदसलूकी करने के लिए सरेआम पीटती हुईं नजर आ रही हैं

जरीन खान (Photo Credits: Instagram)

जरीन खान (Zareen Khan) के साथ फैन द्वारा छेड़छाड़ का मामला प्रकाश में आया है. बताया जा रहा है कि जरीन हाल ही में एक पब्लिक इवेंट अटेंड करने के लिए गई हुईं थी. जरीन के आने की खबर लगते ही वहां ढेर सारे फैंस जमा हो गए और उनकी एक झलक पाने के लिए वो वहां काफी देर तक ठहरे हुए भी थे. जैसे ही जरीन वेन्यू से बाहर आईं उनके साथ उनके बॉडीगार्ड्स मौजूद थे जो उन्हें भीड़ से बचाकर उनकी कार तक उन्हें एस्कॉर्ट कर रहे थे.

इस दौरान वहां बेकाबू भीड़ में से एक फैन ने जरीन को गलत ढंग से छूने को कोशिश की. तब अभिनेत्री ने बिना डरे और ना ही किसी बात की परवाह किए उस व्यक्ति को फौरन जवाब दिया. इंटरनेट पर एक वीडियो देखने को मिला है जिसमें वो जरीन पलटकर उस फैन को पीट रही हैं. इसके बाद उनके सुरक्षाकर्मी उन्हें जैसे-तैसे बचते बचाते हुए कार तक छोड़कर आते हैं.

सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखने के बाद लोग जरीन की तारीफ कर रहे हैं. इस पूरे हादसे पर बयान देते हुए जरीन ने कहा, "कभी कभी हमें ये सोचे बिना कि क्या होगा और कैसे होगा, मामले को खुद ही निपटाना पड़ता है. एक महिला होने के नाते मैंने हमेशा इस बात में विश्वास रखा है कि जब भी कोई तुम्हें गलत ढंग से छूने की कोशिश करे या फिर तुम्हारे साथ बदसलूकी करे तो उसे उसके तरीके से जवाब दो. क्योंकि मैं एक पब्लिक फिगर हूं इसका ये मतलब नहीं कि मैं ध्यान नहीं देती या मुझे असुरक्षित महसूस नहीं होता. किसी को भी ये हक नहीं कि वो मुझे गलत ढंग से छुए. मैं सबसे पहले एक महिला हूं और हर औरत को ये हक है कि वो अपनी मर्जी से जीये, काम करे और ऐसे माहोल में रहे जो उसके लिए सुरक्षित है.

Share Now

\