इस समय पूरे देश की नजर कश्मीर (Kashmir) पर टिकी हुई है. एक तरफ जहां गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने राज्यसभा में जम्मू-कश्मीर से धारा 370 (Artical 370) हटाने का प्रस्ताव पेश किया है. इसके साथ ही उन्होंने राज्य का पुनर्गठन का प्रस्ताव रखा है. वहीं दूसरी तरफ राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती और एनसी नेता उमर अब्दुल्ला को श्रीनगर में नजरबंद किया गया है. घाटी में हर जगह धारा 144 लगा दी गई है. कश्मीर में सभी बड़े अफसरों और पुलिस थानों को सैटेलाइट फोन दे दिए गए हैं. इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है. कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कश्मीर की स्थिति का मसला उठाया. उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में दो पूर्व मुख्यमंत्रियों को हाउस अरेस्ट किया गया है.
ऐसे में अब बॉलीवुड से संस्यास का ऐलान करने वाली एक्ट्रेस जायरा वसीम ने भी कश्मीर के मामले पर ट्वीट करके अपनी बात रखी है. जायरा ने ट्वीट करके लिखा है कि 'ये वक़्त भी गुजर जाएगा.'
This too shall pass! #Kashmir
— Zaira Wasim (@ZairaWasimmm) August 4, 2019
आपको बता दे कि कुछ दिन पहले जायरा वसीम ने बॉलीवुड से संस्यास ले लिया। जायरा के अलावा अनुपम खेर और मोहित सूरी जैसे बॉलीवुड सेलेब्स ने भी कश्मीर पर अपना पक्ष रखा.
Kashmir Solution has begun.🇮🇳
— Anupam Kher (@AnupamPKher) August 4, 2019
बात करे जायरा की टी उन्होंने कुछ दिनों पहले स्टेटमेंट जारी करके कहा कि फिल्म इंडस्ट्री (film industry) में आने के बाद वो अपने ईमान से भटक गईं थी और खुदको झूठा एहसास करा रहीं थी कि वो सही हैं. लेकिन वो ज्यादा देर तक अपनी असलियत से भाग नहीं पाई और अब वो धर्म (religion) के रास्ते पर लौट रही हैं.
जायरा ने कहा कि फिल्म इंडस्ट्री (film industry) में आने के बाद वो अपने ईमान से भटक गईं थी और खुदको झूठा एहसास करा रहीं थी कि वो सही हैं. लेकिन वो ज्यादा देर तक अपनी असलियत से भाग नहीं पाई और अब वो धर्म (religion) के रास्ते पर लौट रही हैं.