2019 Hit Bollywood Movies: साल 2019 जल्द ही अंत होने को है और ये साल यकीनन बॉलीवुड प्रेमियों के लिए बेहद खास रहा. इस साल कई बड़ी फिल्में रिलीज हुई और साथ ही ऐसी फिल्मों भी आई जो कम बजट में बनने के बावजूद दर्शकों के दिलों पर अपनी धाक जमा गई. इनमें से कुछ फिल्में ऐसी भी थी जिसने अपने शानदार कंटेंट की बदौलत बॉक्स ऑफिस पर राज किया.
हम आपके लिए कुछ ऐसी ही फिल्में लेकर आए हैं जिसे साल 2019 में दर्शकों का ढेर सारा प्यार मिला और इन्होंने रिकॉर्ड तोड़ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की. ये भी पढ़ें: XXX पोर्न स्टार्स ने बॉलीवुड फिल्मों में किया है काम, ये नाम जानकर रह जाएंगे हैरान
वॉर (War)
सिद्धार्थ आनंद निर्देशित फिल्म 'वॉर' में ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ के एक्शन को फैंस ने खूब पसंद किया. इसी के साथ फिल्म में वाणी कपूर का अंदाज भी काफी सराहा गया. यशराज फिल्म्स द्वारा निर्मित इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 475 करोड़ का बिजनेस किया.
कबीर सिंह (Kabir Singh)
संदीप वांगा निर्देशित फिल्म 'कबीर सिंह' कहानी है कबीर नाम के एक ऐसे डॉक्टर की जो अपनी गर्लफ्रेंड प्रीति के साथ अपने ब्रेकअप के चलते सदमें में है और इसके कारन खुद को तकलीफ पहुंचता है. इस फिल्म में ड्रामा, रोमांस और इमोशन भरपूर देखने को मिला. शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी की इस फिल्म को दर्शकों से काफी प्यार मिला और फिल्म ने लगभग 380 करोड़ का बिजनेस किया.
उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक (Uri: The Surgical Strike)
विक्की कौशल स्टारर फिल्म 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' कहानी है भारतीय सेना की उस जवाबी कार्रवाई की जिसे 2016 में आतंकियों द्वारा भारतीय सेना पर किए गए हमले के बदले में किया गया था. फिल्म में विक्की के साथ यामी गौतम, परेश रावल और कृति कुल्हारी लीड रोल में थे. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 342 करोड़ बटोरे.
भारत (Bharat)
अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी फिल्म 'भारत' इस साल की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक है. फिल्म में सलमान खान के साथ कैटरीना कैफ, जैकी श्रॉफ, सुनील ग्रोवर और दिशा पटानी लीड रोल में थे. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 325 करोड़ का कलेक्शन किया.
मिशन मंगल (Mission Mangal)
मिशन मंगल कहानी है इंडियन स्पेस रिसर्च आर्गेनाईजेशन -इसरो द्वारा किए गए मार्स ऑर्बिटर के सफल मिशन की. फिल्म में अक्षय कुमार, विद्या बालन, तापसी पन्नू, सोनाक्स्नी सिन्हा, नित्या मेनन और शर्मन जोशी लीड रोल में नजर आए. जगन शक्ति द्वारा निर्देशित इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 290 करोड़ कमाए.
हाउसफुल 4 (Housefull 4)
फरहद समजी द्वारा निर्देशित मल्टी-स्टारर फिल्म 'हाउसफुल 4' को भले ही समीक्षकों से ख़ास रिस्पोंस नहीं मिला लेकिन ये फिल्म सिनेमाघरों तक दर्शकों को खींच लाने में सफल रही. फिल्म में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, बॉबी देओल, पूजा हेगड़े, कृति सनॉन, कृति खरबंदा लीड रोल में थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 278 करोड़ का बिजनेस किया.
गली बॉय (Gully Boy)
जोया अख्तर कहानी है डिवाइन और नेजी भारतीय स्ट्रीट रैपर्स की जिसमें रणवीर सिंह और आलिया भट्ट लीड रोल में थे. फिल्म का निर्देशन फरहान अख्तर ने किया था इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 238 करोड़ का बिजनेस किया.
टोटल धमाल (Total Dhamaal)
अजय देवगन की इस फिल्म में उनके साथ माधुरी दीक्षित, अनिल कपूर, रितेश दीक्षित, अरशद वारसी, जावेद जाफरी और ईशा गुप्ता लीड रोल में नजर आए. धमाल सीरीज का ये तीसरा पार्ट था जिसे देखने के लिए सिनेमाघरों में दर्शकों की काफी भीड़ भी नजर आई. फिल्म ने 228 करोड़ का बिजनेस किया.
छिछोरे (Chhichhore)
सुशांत सिंह और श्रद्धा कपूर की फिल्म कहानी है सात ऐसे कॉलेज फ्रेंड्स की जो अपनी जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव से गुजरते हैं. फिल्म में एक दोस्त के एक्सीडेंट के दौरान सभी की रीयूनियन होती है. फिल्म का निर्देशन नितेश तिवारी ने किया है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस 212 करोड़ का कलेक्शन किया था.
सुपर 30 (Super 30)
सुपर 30 कहानी है बिहार के मशहूर मैथेमेटिशियन आनंद कुमार की. फिल्म में ऋतिक रोशन और मृणाल ठाकुर लीड रोल में हैं. फिल्म में पंकज त्रीपाठी भी नजर आए. फिल्म ने 209 करोड़ का कलेक्शन किया.