क्या 'सनम रे' की जोड़ी का हो गया है पैच अप ?

मंगलवार को फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने मुंबई के बांद्रा के घर में शानदार पार्टी का आयोजन किया था. फिल्म 'सनम रे' की जोड़ी पुलकित सम्राट और यामी गौतम की बात कर रहे हैं. बीती रात यामी मनीष के घर पार्टी में पहुंची थी. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि शायद यह जोड़ी दोबारा एक साथ दिख सकती हैं. खैर ऐसा होता है कि नहीं, यह तो वक्त ही बताएगा.

क्या 'सनम रे' की जोड़ी का हो गया है पैच अप ?
फोटो क्रेडिट : योगेन शहा

मंगलवार को फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने मुंबई के बांद्रा के घर में शानदार पार्टी का आयोजन किया था. इस पार्टी के मेहमानों की लिस्ट इतनी लम्बी थी कि पार्टी शुरू तो हुई रात के 9 बजे और खत्म हुई सुबह के 5.30 बजे. सबसे पहले मनीष के करीबी दोस्त करण जौहर ने पार्टी में शिरकत की . फिर एक के बाद एक सेलेब्रिटी चार चांद लगाते हुए नजर आए लेकिन इन सब सितारों में से एक जोड़ी ऐसी थी जिनके ब्रेक अप के चर्चे बहुत हुए थे और वे दोनों एक दूसरे का चेहरा भी देखना पसंद नहीं करते थे. पर बीती रात इन दोनों ने ही मनीष मल्होत्रा की पार्टी में शिरकत की.

हम फिल्म 'सनम रे' की जोड़ी पुलकित सम्राट और यामी गौतम की बात कर रहे हैं. बीती रात यामी मनीष के घर पार्टी में पहुंची थी. आपको बता दें कि यामी को ज्यादातर पार्टीज में जाना पसंद नहीं है. यामी अपनी फिल्म की सक्सेस पार्टी में भी ज्यादा देर तक नहीं रूकती हैं लेकिन कल की पार्टी को यामी ने देर रात तक एन्जॉय किया. यामी के पीछे पीछे पुलकित सम्राट भी इस पार्टी का हिस्सा बने. इस एक्स कपल ने एक साथ पार्टी एन्जॉय की. जहां ये दोनों एक दूसरे को देखना पसंद नहीं करते थे वहीं अब एक साथ पार्टी करने लगे हैं. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि शायद यह जोड़ी दोबारा एक साथ दिख सकती हैं. खैर ऐसा होता है कि नहीं, यह तो वक्त ही बताएगा.

अगर वर्क फ्रंट की बात करें तो यामी गौतम को जल्द ही शाहिद कपूर और श्रद्धा कपूर के साथ फिल्म 'बत्ती गुल मीटर चालू' में देखा जाएगा. इस फिल्म का निर्देशन श्री नारायण सिंह ने किया है. यह फिल्म 21 सितम्बर को रिलीज  होने जा रही हैं.


संबंधित खबरें

'Kesari Chapter 2' Box Office Collection: अक्षय कुमार की 'केसरी चैप्टर 2' ने पहले हफ्ते में कमाए 46.54 करोड़, वीकेंड में उछाल की उम्मीद

Vikrant Massey to Play Sri Sri Ravi Shankar: विक्रांत मैसी बनेंगे श्री श्री रविशंकर, सिद्धार्थ आनंद और महावीर जैन की फिल्म 'White' में दिखेगा कोलंबिया की जंग का सच

Kapkapiii Teaser Out: श्रेयस तलपड़े और तुषार कपूर स्टारर हॉरर-कॉमेडी ‘कपकपी’ टीजर हुआ जारी, 23 मई को सिनेमाघरों में देगी दस्तक (Watch Video)

‘Kyunki… Har Ek Saas Zaroori Hoti Hai’ Premiere: फीलमची भोजपुरी की तीसरी फिल्म ‘क्यूंकि… हर एक सास ज़रूरी होती है’ का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर, 26 अप्रैल को होगा महा धमाका!

\