World Cancer Day 2019: बॉलीवुड के इन स्टार्स की कैंसर से हुई थी मौत
बॉलीवुड के इन सेलेब्स को हुआ था कैंसर, बिमारी के साथ लंबी जंग के बाद इन्होंने गंवा दी थी अपनी जान
4 फरवरी का ये दिन विश्व कैंसर दिवस (World Cancer Day) के रूप में मनाया जाता है. चिकित्सकों का कहना है कि कैंसर भारत में सबसे तेजी से बढ़ने वाली बीमारी बन गया है, जिसके पीछे गलत जीवनशैली एक बड़ा कारण है. हालांकि शुरुआती डायग्नोसिस और प्रबंधन से कैंसर से बचाव और उबरना संभव है. इस दिन को खासतौर पर कैंसर के प्रति लोगों की जागरूकता को बढ़ाने और समाज में इस बिमारी से लड़ रहे लोगों का हौंसला बढ़ाने के लिए मनाया जाता है. इस बीमार अब तक कई लोगों ने अपनी जान गंवा है जिसमें हमारे बॉलीवुड के सेलेब्स भी शामिल हैं.
आज हम आपको बॉलीवुड के उन्हीं सितारों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी मौत कैंसर के कारण हुईं.
आदेश श्रीवास्तव (Aadesh Shrivastava)
बॉलीवुड के मशहूर सिंगर और म्यूजिक कंपोजर आदेश श्रीवास्तव का निधन कैंसर के कारण हुआ था. अगस्त, 2015 में पता चला कि उनकी कैंसर की बिमारी तीसरी बार रिलैप्स हुई है और इसके कारण वो एक बार फिर इस जानलेवा बीमार की चपेट में आ गए. उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन धीरुभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बिमारी इतनी बढ़ गई कि वो कोमा में चले गए जिसके बाद 5 सितंबर, 2015 को उनका निधन हो गया.
विनोद खन्ना (Vinod Khanna)
बॉलीवुड एक दिग्गज कलाकारों में शुमार विनोद खन्ना का निधन भी कैंसर से हुआ था. बताया जाता है कि 70 वर्ष की उम्र में ब्लैडर कैंसर के चलते उनका निधन हुआ. उनका निधन एचएन रिलायंस अस्पताल में हुआ था. उनकी मौत से फिल्म इंडस्ट्री में उनके करीबी दोस्तों को भी गहरा सदमा पहुंचा था. उनका निधन 27 अप्रैल 2017 में हुआ.
राजेश खन्ना (Rajesh Khanna)
बॉलीवुड में 'काका' के नाम से जाने जाने लीजेंडरी एक्टर राजेश खन्ना. उन्हें लेकर कहा जाता है कि उन्होंने अपनी कैंसर की बिमारी की बात को मीडिया से छुपाए रखा था. निधन से तकरीबन 20 दिन पहले जब दवाइयों ने भी उनकी सेहत पर असर दिखाना बंद कर दिया तब राजेश खन्ना ने अपने परिवार से कहा था, "मैं जानता हूं दवाइयां अब काम नहीं कर रही हैं. मेरा अंतिम समय अब करीब आ गया है." फिल्म 'आनंद' में अपने किरदार से सभी के दिल को छू लेने राजेश खन्ना रियल लाइफ में भी अपने अंतिम पलों को खुलकर जीने की तमन्ना रखते थे. उनका निधन 18 जुलाई, 2012 में हुआ था.
नर्गिस दत्त (Nargis Dutt)
बॉलीवुड की जानी मानी अदाकारा नर्गिस दत्त पेनक्रिएटिक कैंसर से पीड़ित थी. सुनील दत्त की पत्नी और संजय दत्त की मां, नर्गिस 1980 में अपने इलाज के लिए न्यूयॉर्क भी गईं. इसके कुछ समय बाद जब वो भारत लौटीं तो उनकी सेहत दिन ब दिन बिगड़ने लगी और वो 2 मई, 1981 को कोमा में चली गईं. इसके बाद इसके अगले ही दिन उनका निधन हो गया. बताया जाता है कि वो अपने बेटे संजय की डेब्यू फिल्म 'रॉकी' का प्रीमियर भी अटेंड नहीं कर पाईं. लेकिन उनके पति और बेटे ने प्रीमियर के दौरान उनके लिए एक सीट उनकी याद में खाली रखी थी.