सलमान खान के नाम पर हुई ठगी, फिल्मों में काम दिलाने के बहाने महिला से ऐंठे 38,000 रूपए

सलमान खान के नाम पर ठगी का एक मामला प्रकाश में आया है जहां एक महिला से वादा किया गया था की उसकी बेटी को फिल्मों में काम दिलाया जाएगा. ठगी करने वाले व्यक्ति ने खुद को सलमान खान का करीबी बताया और फिल्मों में काम दिलाने के बहाने 38,000 हजार रूपए वसूले जिसके बाद से ही वो फरार है.

सलमान खान (Photo Credits: Yogen Shah)

मुंबई: सलमान खान (Salman Khan) के नाम पर एक महिला के साथ हुए ठगी (fraud) का मामला प्रकाश में आया है. यहां एक महिला को ये कहकर ठगा गया कि उनकी बेटी को फिल्मों में बाल-कलाकार के रूप में काम दिया जाएगा. ठगी करने वाले व्यक्ति ने खुदको सलमान खान का करीबी बताकर महिला से 38,000 हजार रूपए ऐंठे जिसके बाद से ही वो संपर्क से बाहर है.

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, महिला ने मुंबई पुलिस से शिकायत करते हुए कहा कि उनकी 12 वर्षीय बेटी को फिल्मों में काम दिलाने के नाम पर उनके साथ 38,000 हजार रूपए की ठगी हुई है. महिला ने कहा कि उसने उस व्यक्ति के सोशल मीडिया अकाउंट पर सलमान खान का नाम देखा था जिसके बाद उन्होंने बेटी को फिल्मों में रोल दिलाने के लिए एप्रोच किया.

महिला ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी की प्रोफाइल और टिक टॉक वीडियोज (Tik Tok Videos) को उस व्यक्ति के साथ शेयर किया. इसके बाद उस व्यक्ति ने उन्हें बाल कलाकार का कार्ड बनवाने के नाम पर 38,000 हजार रूपए जमा करवाए.

जालसाजी करने वाले इस शख्स ने महिला को अपना नाम अमर भटोला (Amar Bhatola) बताया. उसने 7 अगस्त से 12 अगस्त के बीच बच्ची का पासपोर्ट बनवाने के नाम पर महिला को फिर से 16000 रूपए जमा कराने को कहा. लेकिन इस बार महिला ने ऐसा नहीं किया जिसके बाद उस व्यक्ति ने उनसे कहा कि उनकी बेटी का कार्ड नहीं बनवाया जा सका क्योंकि उन्होंने पासपोर्ट के लिए 16000 रूपए जमा नहीं करवाए.

इसके बाद उस शख्स ने महिला से कहा कि वो अपना बैंक अकाउंट नंबर शेयर करे ताकि उनके पैसे लौटाए जा सके. लेकिन महिला को पैसे वापस नहीं मिले और उस व्यक्ति का फोन भी संपर्क के बाहर आने लगा.

इस मामले में कोपरखैराने पुलिस स्टेशन (Koparkhairane Police Station) में मामला दर्ज किया गया. पुलिस अब साइबर क्राइम सेल की मदद से उस व्यक्ति के आईपी एड्रेस का पता लगाने की कोशिशों में जुटी हुई है.

Share Now

\