क्या शो उतरन की फेमस जोड़ी टीना दत्ता और रश्मी देसाई करने जा रही हैं बिग बॉस में एंट्री?

टीवी शो में उतरन में एक साथ नजर आ चुकी रश्मी देसाई और टीना दत्ता को सालों बाद एक साथ दोबारा देखना फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं होगा. इस बात को बिग बॉस के मेकर्स भी अच्छी तरह जानते हैं. ऐसे में दोनों को बिग बॉस के लिए अप्रोच किया जा रहा हैं

क्या शो उतरन की फेमस जोड़ी टीना दत्ता और रश्मी देसाई करने जा रही हैं बिग बॉस में एंट्री?
रश्मी देसाई और टीना दत्ता (Image Credit: Instagram)

सलमान खान (Salman Khan) के विवादित शो बिग बॉस (Bigg Boss) के नए सीजन को लेकर एक बार फिर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. मेकर्स एक बार फिर बड़े-बड़े नामों को अपने शो लाने की कवायाद में जुट गए हैं. ऐसे में अब खबर आ रही है कि इस बार के शो को खास बनाने के लिए मेकर्स ने टीवी शो उतरन (Uttran) की फेमस जोड़ी टीना दत्ता (Tina Dutta) और रश्मी देसाई (Rashmi Desai) को अप्रोच किया है. शो उतरन में इच्छा और तपस्या के रोल में इन दोनों को काफी पसंद किया गया था. ऐसे में अगर ये दोनों एक बार फिर एक साथ किसी में साथ नजर आती है तो बेशक दर्शकों के लिए ये किसी ट्रीट (Treat) से कम नहीं होगा.

स्पॉटबॉय की खबर के मुताबिक रश्मी देसाई और टीना दत्ता को बिग बॉस 13 के लिए अप्रोच किया गया है. लेकिन अभी कुछ फाइनल हो नहीं पाया हैं. पोर्टल ने इस मामले पर जब रश्मी देसाई से बात की तो उन्होंने बताया कि चैनल ने उनसे संपर्क जरूर किया हैं. लेकिन व्यक्तिगत कारणों से मैंने इसे करने से मना कर दिया है. लेकिन इसके बाद भी वो मुझे शो चाहते हैं. सो ऐसे में देखते हैं. मतलब रश्मी देसाई अभी खुलकर इस मामले में कुछ भी कहने से बच रही हैं, जबकि टीना दत्ता ने पोर्टल के सवाल पर चुप्पी साध रखी है.

रश्मी देसाई को आखिरी बार टीवी शो दिल से दिल तक में देखा गया था जबकि टीना दत्ता इस समय टीवी शो डायन में नजर में आ रही हैं. लेकिन खबर है कि जल्द ही ये शो बंद होने जा रहा है. ऐसे में रश्मी देसाई और टीना दत्ता दोनों ही बिग बॉस को अपने नए प्रोजेक्ट के तौर चूज कर सकती हैं. हालांकि ज्यादातर सितारें इस शो के फोर्मेट को देखते हुए इससे बचने की कोशिश करते हैं.

अब ऐसे में देखना होगा कि रश्मी देसाई और टीना दत्ता इस ऑफर को चूज करते है या नहीं.


संबंधित खबरें

Tiku Talsania Health Update: टीकू तलसानिया की सेहत में हो रहा सुधार, ब्रेन स्ट्रोक के बाद रश्मि देसाई ने दी जानकारी

Tiku Talsania Health Update: टीकू तलसानिया की पत्नी दीप्ति तलसानिया ने बताया ब्रेन स्ट्रोक के कारण हुए अस्पताल में भर्ती, हार्ट अटैक नहीं!

Rashami Desai Shares Financial Crises: जब कंगाल हो गई थीं रश्मि देसाई, खाने के लिए भी नहीं थे पैसे

Asim Riaz- Himanshi Khurana Separation: आसिम रियाज और हिमांशी खुराना का हुआ ब्रेकअप, धर्म की वजह से अलग हुए रास्ते

\