मीका सिंह के बाद इस गलती के कारण सलमान खान भी होंगे बैन?
सलमान खान (Photo Credits: Instagram)

जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir) से धारा 370 (Article 370) हटाए जाने के बाद जहां भारत (India) और पाकिस्तान (Pakistan) के आपसी रिश्तों में तनाव का माहोल है वहीं मीका सिंह (Mika Singh) ने पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ (Pervez Musharraf) के रिश्तेदार की शादी में परफॉर्म करके नया विवाद खड़ा कर दिया. मीका को भारत में FWICE और AICWA ने बैन कर दिया. इसके चलते सभी भारतीय कलाकारों और तकनीशिनों को मीका के साथ काम न करने की सलाह दी गई है.

अब मीडिया में आई लेटेस्ट खबर के अनुसार, सलमान खान (Salman Khan) अपने भाई सोहेल खान (Sohail Khan) के साथ हॉस्टन (Houston) में इवेंट करने जा रहे हैं जिसमें मीका सिंह भी हिस्सा ले सकते हैं. 'अप एंड क्लोज' विद सलमान खान नाम के इस इवेंट के लिए सलमान अमरीका (America) के 6 अलग-अलग शहरों में परफॉर्म करेंगे. इस इवेंट को सोहेल खान की इवेंट मैनेजमेंट कंपनी जेए इवेंट्स के जोर्डी पटेल (Jordy Patel) के साथ मिलकर भारत में आयोजित किया जा रहा है. साथ ही अमरीका में भावेश पटेल (Bhavesh Patel) नाम के इवेंट मेनेजर द्वारा इसे आयोजित किया जा रहा है. अब खबर है कि मीका सिंह हॉस्टन में होने वाले इवेंट में हिस्सा ले सकते हैं.

ये भी पढ़ें: PAK में परफॉर्म करके भारत लौट रहे मीका सिंह ने लगाए ‘वंदे मातरम’ के नारे, हुए ट्रोल

ऐसे में कयास लगाया जा रहा है कि अगर मीका सलमान के इस इवेंट का हिस्सा बनते हैं तो उन्हें भी यहां बैन (ban) किया जा सकता है. इस मामले पर एक समाचार पत्र से बात करते हुए जोर्डी ने कहा, "हमारा कॉन्ट्रैक्ट मीका सिंह के साथ है और इसलिए हम उनके साथ ही डील कर रहे हैं. अमरीका में किसी लोकल प्रमोटर ने उन्हें साइन किया होगा. मीका के इवेंट के साथ सलमान का कोई लेना-देना नहीं है. वो स्टेज पर बातचीत भी नहीं करेंगे."

सोशल मीडिया पर इस इवेंट के पोस्टर्स वायरल (Viral) हो रहे हैं जिसमें सलमान मीका के साथ नजर आ रहे हैं. इसके बारे में बात करते हुए जोर्डी ने कहा, "हो सकता है इवेंट का प्रचार करने के लिए वो सलमान के नाम का इस्तेमाल कर रहे हैं."

इस पूरे मामले पर FWICE के जनरल सेक्रेटरी अशोक दुबे (Ashok Dubey) ने कहा, "जब हम बैन करते हैं तो इसका अर्थ ये होता है कि हमारे सभी कलाकार, दोरेक्टोर, तकनीशियन और स्पॉटबॉय भी उनके साथ काम नहीं करेंगे. इस दौरान अगर सलमान खान भी उनके साथ काम करते हैं तो उनपर भी बैन लगाया जा सकता है. आयोजक चाहे अमरीका का हो या किसी भी देश का, हम उन्हें नहीं रोक सकते हैं. हमारी पॉलिसी सिंपल है, जो व्यक्ति बैन है उसके साथ हम कम नहीं करेंगे."