आमिर खान ने साल 2012 में पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के चेयरमैन इमरान खान से वादा किया था कि जब वो चुनाव जीत जाएंगे तब वो उनके साथ जश्न मनाने पाकिस्तान जरूर आएंगे. अब जहां पाकिस्तान में आम चुनाव के नतीजे जल्द ही सामने आनेवाले हैं वहीं इस चुनाव में इमरान खान की जीत की आशंका जताई जा रही है. इसी वजह से अब ट्विटर पर यूजर्स आमिर खान को ट्वीट करके उन्हें उनका वो वादा याद दिलाते हुए पाकिस्तान आने की गुजारिश कर रहे हैं.
इसी के साथ पाकिस्तानी एक्टर अली जफर ने भी आमिर को ट्वीट करके पाकिस्तान आने की गुजारिश की है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, “आमिर खान, मुझे लगता है कि ये समय अब आ चुका है.”
@aamir_khan I think it’s time :). https://t.co/EF0t5mPkf5
— Ali Zafar (@AliZafarsays) July 26, 2018
2012 में एक मीडिया इवेंट के दौरान आमिर खान ने सार्वजनिक तौर पर इमरान से कहा था कि उनकी जीत पर वो पाकिस्तान आएंगे. आमिर ने कहा था, “जब आप इलेक्शन जीत जाएंगे तो मैं पक्का पाकिस्तान और आपके साथ इस जीत को सेलिब्रेट करूंगा. इसी के साथ मैं अपने साथ कई भारतीयों को भी लाऊंगा.
आमिर ने इमरान की तारीफ करते हुए ये भी कहा था, “मैं उनकी विचारधारा और सपने में विश्वास रखता हूं. उम्मीद करता हूं कि आप अपने सपनों को पूरा करने में कामयाब रहें. मुझे ये भी उम्मीद है कि पाकिस्तान को एक ऐसी सरकार मिले जो वाकई में उनकी तकलीफों को सुलझा सके. ये न केवल पाकिस्तान के लिए बल्कि सभी के लिए फायदेमंद होगा. मेरा दिल कहता है कि आप कामयाब होंगे क्योंकि आप ये सालों से करते आए हैं. जब आपने शुरुआत की थी तो आपने कई सारी मुश्किलें झेली. लेकिन अब भी तुम अपने काम में डटे हुए हो.”
अब करीब 6 साल के बाद क्या आमिर अपना ये वादा पूरा करेंगे? इसका जवाब तो वो ही बेहतर जानते हैं. इन दिनों वो अपनी आनेवाली फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदुस्तान’ के काम में व्यस्त हैं.