फिल्म ‘संजू’ के बाद अब संजय दत्त के जीवन पर बनेगी वेब सीरीज?

संजय दत्त का विवादित जीवन अब निर्देशकों को काफी हद तक पसंद आ रहा है और वो उसे अपनी फिल्म के लिए परफेक्ट स्टोरी के रूप में देख रहे हैं

संजय दत्त और रणबीर कपूर (Photo Credits: Youtube)

संजय दत्त के जीवन पर आधारित फिल्म ‘संजू’ को दर्शकों के सामने पेश करके न सिर्फ फिल्म के एक्टर्स बल्कि इसके मेकर्स ने भी काफी मुनाफा कमाया. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया. फिल्म की सफलता को देखते हुए अब अन्य फिल्म मेकर्स भी संजय दत्त की जीवन कहानी में काफी रूचि ले रहे हैं. अब खबर है कि फिल्म ‘संजू’ के बाद संजय दत्त की कहानी को वेब सीरीज के माध्यम से दर्शकों के सामने पेश किया जाएगा.

इसके लिए एक इंटरनेशनल डिजिटल स्ट्रीमिंग प्लैटफॉर्म ने संजय की प्रोडक्शन हाउस से संपर्क किया है. उन्होंने अनुरोध किया है कि संजय दत्त की कहानी पर 3 पार्ट्स में वेब सीरीज बनाई जाए.

बताया जा रहा है कि वेब सीरीज के माध्यम से संजय दत्त की कहानी को बड़े पैमाने पर दिखाया जा सकता है. इसके जरिए संजय की जीवन के संघर्ष और उतार-चढ़ाव को भी बखूबी पेश किया जा सकता है. साथ ही इस वेब सीरीज में उन सभी चीजों के बारे में बताया जाएगा जिसके चलते आज संजय दत्त इस तरह के व्यक्ति हैं जैसा कि हम उन्हें देखते हैं.

फिल्म ‘संजू’ में रणबीर कपूर और विक्की कौशल ने अपनी एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीता और अब अगर वाकई में संजय दत्त पर आधारित वेब सीरीज रिलीज की गई तो बेशक दर्शक इसे जरूर पसंद करेंगे.

Share Now

\