टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) और ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की फिल्म वॉर (War) ने बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर आते ही धमाका मचा दिया है. लोगों को फिल्म में ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ के बीच की ये रेस बेहद ही पसंद आ रही हैं. यही वजह है कि कमाई की रेस में भी ये फिल्म सब पर बीस साबित होती दिखाई दे रही हैं. खबरों की माने तो फिल्म वॉर ने पहले दिन 50 करोड़ रूपये की कमाई की हैं. इस कमाई के साथ ही फिल्म ने कई रिकॉर्ड बना दिए हैं. दरअसल पहले अंदाजा लगाया जा रहा था कि 4000 हजार स्क्रीन्स पर रिलीज होने जा रही ये फिल्म 45 करोड़ तक की कमाई कर सकती है. लेकिन अब जो आंकड़ा सामने आया है वो मेकर्स के चेहरें पर मुस्कान लाने के लिए काफी है.
ट्रेड एनालिस्ट सुमित कडेल के मुताबिक ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की फिल्म वॉर ने पहले दिन 50 करोड़ के लगभग की कमाई है.
#WAR Day-1 ₹ 50 cr nett approx.
Cheetey ki chaal, baaz ki nazar aur Sumit kadel k prediction pe sandeh nahi karte.. HISTORIC COLLECTION despite 800-1000 lesser screens than Thugs. https://t.co/pkvt76R3fE
— Sumit kadel (@SumitkadeI) October 2, 2019
फिल्म वॉर अपनी इस कमाई के साथ 2 अक्टूबर को सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी हैं. इसके साथ ही इस फिल्म ने सलमान खान की फिल्म भारत के पहले दिन के कलेक्शन को भी पछाड़ दिया है.
आपको बता दे कि ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) ने वॉर का जबरदस्त प्रमोशन किया हैं. हालांकि दोनों ने फिल्म का साथ नहीं बल्कि अलग अलग प्रमोशन किया. क्योंकि निर्माता उनकी ऑन-स्क्रीन दुश्मनी को ऑफ-स्क्रीन भी दर्शाना चाहते थे. उनका ये फ़ॉर्मूला कामयाब होता दिखाई दे रहा है. लेटेस्टली हिंदी ने भी ऋतिक और टाइगर की इस फिल्म को 3 स्टार दिए हैं.