ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की फिल्म वॉर (War) का बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर दबदबा कम होने का नाम नहीं ले रहा है. बॉक्स ऑफिस पर सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बनने के बाद अब इसने 200 करोड़ क्लब (200 Crore Club) में भी एंट्री कर ली है. 2 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म वॉर ने 7 दिन में इस मुकाम को छू लिया है. दरअसल सोमवार के कलेक्शन के बाद ही फिल्म की कमाई 187 करोड़ हो चुकी थी. जिसके बाद माना जा रहा था कि ये आसानी से 200 करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी. ऐसे में मंगलवार को फिल्म ने 30 करोड़ कमाए. जिसके बाद फिल्म का कुल कलेक्शन 217.75 करोड़ हो चुका है.
ट्रेड पंडित तरण आदर्श ने अपने ट्विटर अकाउंट पर फिल्म की इस कमाई को सामने लाया है. इसके साथ ही बताया कि वॉर को मिली ये कामयाबी कितनी बड़ी हैं. दरअसल वॉर इस साल की सबसे तेज 200 करोड़ में शामिल होने वाली फिल्म बन गई है.
Days taken to reach ₹ 200 cr... 2019 releases...
⭐️ #War: Will cross on Day 7
⭐️ #KabirSingh: Day 13
⭐️ #Bharat: Day 14
⭐️ #Uri: Day 28
⭐️ #MissionMangal: Day 29#India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 8, 2019
इतना ही ये टाइगर श्रॉफ के करियर की भी सबसे कामयाब फिल्म बन चुकी है. टाइगर की फिल्म बागी 2 ने 164 करोड़ के करीब की कमाई की थी.
#Baahubali2 [#Hindi] crossed ₹ 300 cr on Day 10 - a record unbroken to date... Other event films crossed *₹ 200 cr NBOC* on following days:
⭐️ #War: Day 7
⭐️ #Sanju: Day 7
⭐️ #TZH: Day 7
⭐️ #Sultan: Day 7
⭐️ #Dangal: Day 8
⭐️ #PK: Day 8
⭐️ #BajrangiBhaijaan: Day 9#India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 8, 2019
वैसे 'वॉर' फिल्म को बनाने में काफी खर्च आया है. फिल्म को ब्लॉकबस्टर लाभ मिलने में थोड़ा वक्त लगेगा, हालांकि फिल्म की शुरुआत उनके उम्मीदों के अनुरूप रही. फेस्टिव हॉलिडे वीकेंड में करीब 4,000 पर्दो पर सोलो रिलीज के रूप में शुरुआत करते हुए इस फिल्म ने बॉलीवुड की किसी भी अन्य फिल्म के लिए पहले दिन की कमाई से सबसे ज्यादा कलेक्शन किया है, जो 53.35 करोड़ रुपये था. 'वॉर' को आदित्य चोपड़ा ने अपने प्रोडक्शन हाउस यशराज फिल्म्स के बैनर तले प्रोड्यूस किया है.