पीएम मोदी पर बॉलीवुड बनाएगा बायोपिक फिल्म, विवेक ओबेरॉय करेंगे लीड रोल
पीएम मोदी और विवेक ओबेरॉय (Photo Credits: PTI/Facebook)

बॉलीवुड में इन दिनों मानों बायोपिक फिल्मों का दौर है. अब तक कई हमने स्पोर्ट्समैन, एक्टर, साइंटिस्ट और इसी तरह के अन्य क्षेत्रों से आनेवाले दिग्गज व्यक्तियों पर बायोपिक फिल्में देखी. अब मीडिया में आई लेटेस्ट खबर में रिवील किया गया कि जल्द ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) पर भी बायोपिक फिल्म (biopic film) बनाई जाएगी. इतना ही नहीं, इस फिल्म में विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi) पीएम मोदी की मुख्य भूमिका निभाएंगे.

बॉम्बे टाइम्स में प्रकाशित खबर के अनुसार, नरेंद्र मोदी के जीवन पर फिल्म बनाने के लिए बॉलीवुड के एक फिल्ममेकर ने काम करना शुरू कर दिया है. हालांकि इस फिल्म को लेकर अभी किसी भी तरह की घोषणा नहीं की गई है लेकिन सूत्रों का हवाला देते हुए बताया गया कि फिल्म का काम पिछले डेढ़ साल से चल रहा है और इसके लिए विवेक ओबेरॉय को लीड रोल में कास्ट किया गया है.

रिपोर्ट में बताया गया कि विवेक ने भी इस फिल्म में अपने रोल पर काम करना शुरू कर दिया है. फिल्म के लिए इसके मेकर्स ने संबंधित अधिकारीयों से इजाजत ले ली है और जनवरी, 2019 से इसकी शूटिंग शुरू की जा सकती है.

फिल्म का निर्देशन ओमंग कुमार करेंगे. ओमंग ने बॉलीवुड में 'मैरी कोम' और 'भूमि' जैसी फिल्मों का निर्देशन किया. इसके बाद अब वो नरेंद्र मोदी पर आधारित अपना ये बड़ा प्रोजेक्ट लेकर आ रहे हैं. इस फिल्म के लिए गुजरात, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड जैसी राज्यों में शूटिंग की जाएगी. फिलहाल इस फिल्म का टाइटल रिवील नहीं किया गया है.

फिल्म की टीम अब इसकी कहानी, स्क्रिप्ट और स्क्रीनप्ले पर काम कर रही है. जिसके बाद इसकी शूटिंग का काम शुरू किया जाएगा. गौरतलब है कि बीते काफी समय से विवेक ओबेरॉय का करियर मुश्किल दौर से गुजर रहा है. ऐसे में पीएम मोदी की भूमिका निभा एक बार फिर वो इंडस्ट्री में अपनी पकड़ मजबूत कर सकते हैं.