क्रिकेट की दुनिया में विराट कोहली ने अपने प्रदर्शन से लाखों फैंस बनाए. एक सफल क्रिकेटर के रूप में मशहूर होने के बाद अब कयास लगाया जा रहा है कि वो बॉलीवुड में भी अपना हाथ आजमाने जा रहे हैं. इंटरनेट पर इन दिनों विराट का एक लुक पोस्टर तेजी से वायरल हो रहा है जिसे देखकर तो कोई भी यही कहेगा कि वो किसी फिल्म में नजर आनेवाले हैं.
लेकिन सच तो कुछ और ही है. पोस्टर में फिल्म का नाम बताया गया, ‘ट्रेलर: द मूवी’. यहां विराट एक टी-शर्ट पहने हुए हैं जिसमें क्लोथिंग ब्रैंड Wrogn का नाम लिखा गया है. इसी के साथ पोस्टर में नीचे लिखा गया है Wrogn प्रोडक्शन्स. पता चलता है कि विराट एक एड फिल्म में नजर आएंगे और ये पोस्टर भी उसी फिल्म का है. अब तक तो आपको ये बात साफ हो गई होगी कि विराट किसी बॉलीवुड में फिल्म में नहीं बल्कि एड फिल्म में नजर आएंगे.
याद दिला दें कि जब विराट मान्यवर के एड में नजर आए थे तब उनकी एक्टिंग स्किल्स की सराहना की गई और इसके बाद से ही कहा जा रहा था कि वो एक्टिंग में भी कमाल कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: विराट कोहली ने मुंबई एयरपोर्ट पर फैन के साथ किया ऐसा बर्ताव, भड़के इंटरनेट यूजर्स
क्रिकेट फील्ड पर मेहनत करने के साथ ही विराट कई सारे ब्रैंड्स भी इंडोर्स करते हैं और इसी के तहत वो अक्सर प्रोडक्ट्स की मार्किंग और प्रमोशन का हिस्सा बने रहते हैं.