पुलवामा आतंकी हमला: पाकिस्तानी आर्टिस्ट्स संग काम करने पर बोलीं विद्या बालन- बस बहुत हुआ
पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद अब विद्या बालन ने भी पाकिस्तान के खिलाफ अपना कड़ा रूख अपनाते हुए ये बाट कही है
पुलवामा में हुए आतंकी हमले ने देशभर के लोगों को झकझोड़ कर रख दिया. इस हमले में सीआरपीएफ (CRPF) के 40 से भी ज्यादा सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए. जिस तरह से इस भयावय हमले को अंजाम दिया गया उसने सभी को आक्रोश से भर दिया है. अब इसके विरोध में देशभर से पाकिस्तान के विरोध में आवाजें उठ रही हैं. हाल ही में फिल्म इंडस्ट्री ने भी पूरी तरह से पाकिस्तान पर बैन लगा दिया.
पाकिस्तान ही नहीं बल्कि पाकिस्तान (Pakistan) के समर्थन में बात करने वाले कलाकरों की तरफ भी अब कड़ा रूख अपनाया जा रहा है. ऐसे में बीते दिनों एक इवेंट अटेंड करने पहुंची विद्या बालन (Vidya Balan) से पूछा गया कि क्या वो अब पाकिस्तानी कलाकारों के साथ काम करेंगी? तो उन्होंने कहा, "अब मुझे लगता है कि फैसला लेना का समय आ गया है क्योंकि अब बस, बहुत हो गया."
गौरतलब है कि विद्या बालन ही नहीं बल्कि इंडियन फिल्म इंडस्ट्री से कई सारे एक्टर्स और डायरेक्टर्स ने पाकिस्तानी आर्टिस्ट्स के साथ काम करने से मना कर दिया है. घोषणा की गई कि फिल्म 'टोटल धमाल', 'नोटबुक' और '83' जैसी फिल्में पाकिस्तान में रिलीज नहीं होंगी.
बात करें विद्या बालन की तो विद्या इन दिनों कम ही फिल्मों में नजर आ रही हैं. पिछले बार उन्होंने दर्शकों का अपनी फिल्म 'तुम्हारी सुलू' से मनोरंजन किया. इसके अलावा वो साउथ सुपरस्टार एनटीआर की बायोपिक (NTR Biopic) में भी नजर आईं. अब वो अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के साथ फिल्म 'मिशन मंगल' में भी नजर आएंगी.