विद्या बालन का शॉकिंग खुलासा, कहा- फिल्म डायरेक्टर बार-बार रूम में चलने कहता था 
विद्या बालन (Photo Credits: Instagram)

विद्या बालन (Vidya Balan) आज भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की बड़ी स्टार हैं लेकिन इस मुकाम तक पहुंचने के लिए उन्हें भी कड़ा संघर्ष करना पड़ा. विद्या ने हाल ही में एक एंटरटेनमेंट पोर्टल को दिए हुए अपने इंटरव्यू में कई शॉकिंग खुलासे किए. विद्या ने बताया कि हिंदी फिल्मों में कदम रखने से पहले उन्होंने दक्षिण की फिल्मों में काम पाने के लिए खूब स्ट्रगल किया. इसके साथ उनका अनुभव भी नकारात्मक रहा है.

पिंकविला को दिए इंटरव्यू में विद्या ने कहा कि वो चेन्नई (Chennai) में अपने पेरेंट्स के साथ एक प्रोड्यूसर्स से मिलने के लिए उनके ऑफिस भटक रहीं थी. काफी कोशिशों के बाद उन्हें मलयालम (Malayalam) और तमिल (Tamil) फिल्में मिला शुरू हुई लेकिन उनके ज्यादातर प्रोजेक्ट्स से उन्हें बेदखल कर दिया गया. इसकी असली वजह थी कास्टिंग काउच (casting couch). विद्या ने बताया कि उन्हें न सिर्फ फिल्मों से निकला गया बल्कि उनकी बॉडी को लेकर भी कमेंट्स किए गए.

उन दिनों को याद करते हुए विद्या ने बताया कि उन्हें फिल्म मिल गई थी और काम भी शुरू हो चूका था. इसके बाद एक दिन उसके डायरेक्टर ने काम के बहाने उन्हें कॉफी पर चलने के लिए कहा. वो उनके साथ कॉफी पर गईं भी लेकिन इसके बाद डायरेक्टर उन्हें बार-बार रूम में चलने को कहता.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Vidya Balan (@balanvidya) on

अब तक विद्या को सारा मामला समझ में आ गया था और उन्हें फैसला किया कि वो उस डायरेक्टर को सबक सिखाएंगी. इसी वजह से वो उनके साथ रूम में चली गईं लेकिन रूम का दरवाजा उन्होंने खुला छोड़ दिया. रूम में जाने के बाद वो डायरेक्टर उन्हें यहां-वहां की बातें करने लगा. लेकिन उसकी दाल न गली और हालत, विद्या का मिजाज और साथ ही खुला दरवाजा देखकर वो निर्देशक वहां से चला गया.

लेकिन इसके बाद विद्या को अपने करियर में काफी तकलीफों का सामना करना पड़ा. वो फिल्म निर्देशक उन्हें तंग करने लगा और तकरीबन 10 फिल्में उनके हाथ से निकल गई. जब उनके माता-पिता ने चेन्नई में फिल्म प्रोड्यूसरों से मिलकर उन्हें फिल्म से निकालने का कारण पूछा तो कहा गया, "ये कहा से हीरोइन लगती है?"

विद्या ने बताया कि उनके लिए ये समय बेहद परेशानियों से भरा हुआ था. वो उन लोगों को काफी समय तक माफ नहीं कर पाई थी लेकिन आज वो उनकी शुक्रगुजार हैं क्योंकि उनकी वजह से उन्होंने खुद से प्रेम करना सीखा. विद्या ने ये कहा कि उस मामले के चलते वो इतना बुरा महसूस कर रहीं थी कि उन्होंने 6 महीने तक खुद की शकल तक नहीं देखी थी.