बकरी ईद (Bakri Eid) के मौके पर आज जहां बॉलीवुड के ली सारे सेलिब्रिटीज ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर अपने फैंस को विश किया. वहीं उर्मिला मातोंडकर (Urmila Matondkar) ने भी इंटरनेट पर लोगों को इस त्योहार की मुबारकबाद दी और बताया कि इस साल इस त्योहार पर वो बेहद दुखी हैं और भारी मन से बधाई दे रही हैं. उर्मिला ने बताया कि एक हफ्ते बीत गए हैं लेकिन वो कश्मीर में अपने ससुरालवालों से बात नहीं कर पाई हैं.
उर्मिला ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "पिछले साल इस ईद पर मैं कश्मीर में थी. वो बेहद पवित्र, सभ्यता से भरा और खुशहाल जगह थी. लेकिन अब एक हफ्ते बीत गए हैं और मेरी मेरे ससुरालवालों से बातचीत नहीं हुई है. मेरे ससुरा में लोग डायबिटीज और उच्च रक्तचाप से पीड़ित हैं. अब मैं प्रार्थना करती हूं कि वो सभी टॉर्चर और अंधकार से बाहर आ जाएं. बेहद भारी मन के साथ आपकी ईद की मुबारकबाद."
अब उर्मिला का ये पोस्ट करने के बाद लोग उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल (troll) करने लगे. एक यूजर ने सोशल मीडिया पर उनसे सवाल किया कि आखिर, "टॉर्चर और अंधकार से उनका क्या मतलब है? भारत की एक नागरिक होने के नाते उन्हें धारा 370 (Article 370) को लेकर भारत सरकार के कदम की प्रशंसा करनी चाहिए और लोगों को इसके फायदे के बारे में बताना चाहिए.
यूजर के कमेंट को उर्मिला ने उसके जवाब में लिखा, "मैंने धारा 370 का जिक्र नहीं किया. तुम्हें अपनी आंख पर से पट्टी हटाकर इंसानियत के नाते सोचना चाहिए कि अगर तुम्हारे मां-बाप इस तरह की स्थिति में फंस गए होते तब क्या होता. और रही बात भारतीयों के फायदे की तो मैं प्रार्थना जरूर करूंगी."
इसी तरह से दूसरे यूजर ने उर्मिला के पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, "ईद मुबारक (Eid Mubarak) मरियम अख्तर." इसका जवाब देते हुए उर्मिला ने लिखा, "पहले अपने अकाउंट पर अपना असली नाम और चेहरा लगाने की हिम्मत दिखाओ. मिस्टर फेक."
ये पहली बार नहीं है जब उर्मिला को इस तरह से ट्रोल किया गया है. उसके पहले भी कई दफा उन्हें इस तरह से सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा चूका है.
बता दें कि लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) में उर्मिला कांग्रेस पार्टी (Congress Party) की उत्तर मुंबई सीट से चुनावी मैदान में उतरी थी जहां उनका सामना बीजेपी (BJP) उम्मीदवार गोपाल शेट्टी (Gopal Shetty) से हुआ. इस चुनाव में गोपाल शेट्टी ने भारी मतों से उर्मिला को हराया था.