महाराष्ट्र की राजनीति में बड़ा उलटफेर देख ट्विटर पर लोगों ने कहा- ये तो गेम ऑफ थ्रोंस से भी बढ़कर
महाराष्ट्र सियासत की तुलना गेम ऑफ थ्रोंस से (Image Credit: ANI/Instagram)

आज सुबह जैसे ही जैसे ही सूरज निकला तो लोगों ने देखा कि महाराष्ट्र (Maharashtra) की राजनीति की सूरत ही बदल गई थी. कल रात तक जो शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस साथ मिलकर सरकार बनाने वाले थे. लेकिन आखिरी वक्त पर इन सबके उलट बीजेपी (BJP) संग मिलकर एनसीपी (NCP) के अजीत पवार ने महाराष्ट्र में सरकार बना ली हैं. एक तरफ बीजेपी के देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने मुख्यमंत्री (Chief Minister) पद की शपथ ली. वहीं एनसीपी के अजीत पवार (Ajit Pawar) ने डिप्टी सीएम की शपथ ली. यह शपथ समारोह राजभवन में हुआ. इसके बाद एनसीपी पार्टी के प्रमुख शरद पवार ने साफ किया कि ये अजीत पवार का निजी फैसला था और पार्टी से इसका कोई लेना देना नहीं था. इस पूरे मामले में शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले (Supriya Sule) ने कहा है कि पार्टी और परिवार दोनों टूट गए हैं.

महाराष्ट्र की राजनीति में हुए बड़े उलट देर को देख आम जनता भी हैरान हैं. ऐसे में अब लोग ट्विटर पर इस पूरे मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. लेकिन इन सब में सबसे इंटरस्टिंग जो देखने को मिल रहा है वो है HBO के मशहूर शो गेम ऑफ थ्रोंस से इसकी तुलना.

ट्विटर पर भी अब लोग गेम ऑफ थ्रोंस में कुर्सी को लेकर होने वाली लड़ाई के साथ महाराष्ट्र की राजनीति की तुलना कर रहे हैं. इसके साथ ही इसे गेम ऑफ थ्रोंस का 8वां सीजन भी मान रहे हैं. आप भी देखिए लोग कैसे कैसे मजेदार ट्वीट कर रहे हैं.

एक यूजर ने लिखा ये असली गेम ऑफ थ्रोंस

एक ने लिखा कि अमित शाह अगर गेम ऑफ थ्रोंस 8 में होते तो सीजन अच्छा होता

एक दूसरे यूजर ने इस तरह मजे लिए

तो वहीं एक यूजर महाराष्ट्र ने नेताओं को गेम ऑफ थ्रोंस के किरदार से जोड़ा

आपको बता दे कि बीजेपी की सरकार बनने के बाद शिवसेना और एनसीपी से कई बयान सामने आए हैं. शिवसेना सांसद संजय राउत ने एक तरफ जहां कहा है कि अजीत पवार ने महाराष्ट्र के लोगों की पीठ पर किया वार किया है वहीं एनसीपी नेता नवाब मलिक ने कहा कि यह सरकार धोखे से बनाई गई है. यह सरकार विधानसभा के फ्लोर पर हारेगी. सारे विधायक हमारे साथ हैं.