आज सुबह जैसे ही जैसे ही सूरज निकला तो लोगों ने देखा कि महाराष्ट्र (Maharashtra) की राजनीति की सूरत ही बदल गई थी. कल रात तक जो शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस साथ मिलकर सरकार बनाने वाले थे. लेकिन आखिरी वक्त पर इन सबके उलट बीजेपी (BJP) संग मिलकर एनसीपी (NCP) के अजीत पवार ने महाराष्ट्र में सरकार बना ली हैं. एक तरफ बीजेपी के देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने मुख्यमंत्री (Chief Minister) पद की शपथ ली. वहीं एनसीपी के अजीत पवार (Ajit Pawar) ने डिप्टी सीएम की शपथ ली. यह शपथ समारोह राजभवन में हुआ. इसके बाद एनसीपी पार्टी के प्रमुख शरद पवार ने साफ किया कि ये अजीत पवार का निजी फैसला था और पार्टी से इसका कोई लेना देना नहीं था. इस पूरे मामले में शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले (Supriya Sule) ने कहा है कि पार्टी और परिवार दोनों टूट गए हैं.
महाराष्ट्र की राजनीति में हुए बड़े उलट देर को देख आम जनता भी हैरान हैं. ऐसे में अब लोग ट्विटर पर इस पूरे मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. लेकिन इन सब में सबसे इंटरस्टिंग जो देखने को मिल रहा है वो है HBO के मशहूर शो गेम ऑफ थ्रोंस से इसकी तुलना.
ट्विटर पर भी अब लोग गेम ऑफ थ्रोंस में कुर्सी को लेकर होने वाली लड़ाई के साथ महाराष्ट्र की राजनीति की तुलना कर रहे हैं. इसके साथ ही इसे गेम ऑफ थ्रोंस का 8वां सीजन भी मान रहे हैं. आप भी देखिए लोग कैसे कैसे मजेदार ट्वीट कर रहे हैं.
Maharashtra elections was better than game of thrones#MaharashtraPolitics
— Shubham kansal (@kansal_22) November 23, 2019
एक यूजर ने लिखा ये असली गेम ऑफ थ्रोंस
The Real Game of Thrones#MaharashtraPolitics #UddhavThackeray #SanjayRaut pic.twitter.com/t7IONq4Qkd
— Piyush Kulkarni (@PiyushK63703846) November 23, 2019
एक ने लिखा कि अमित शाह अगर गेम ऑफ थ्रोंस 8 में होते तो सीजन अच्छा होता
Amit Shah and Modi should have written Game of Thrones season 8, it would have been so much better 😂😂😂😂😂😂😂😂 #MaharashtraPolitics
— Swati (@swatibhardu) November 23, 2019
एक दूसरे यूजर ने इस तरह मजे लिए
Lol! Game of Thrones director will give the responsibility to write the script of next season to Indian Politicians!!!!.....
Game Of Thrones pic.twitter.com/MmFFRqqSXd
— Jyotishko (@Jyotishko6) November 23, 2019
तो वहीं एक यूजर महाराष्ट्र ने नेताओं को गेम ऑफ थ्रोंस के किरदार से जोड़ा
Just a #GameofThrones version
of #MaharashtraPolitics 😹😹 pic.twitter.com/kSqZCukbW2
— Sanket 👑 #Team555 (@iamSanketSRK) November 23, 2019
आपको बता दे कि बीजेपी की सरकार बनने के बाद शिवसेना और एनसीपी से कई बयान सामने आए हैं. शिवसेना सांसद संजय राउत ने एक तरफ जहां कहा है कि अजीत पवार ने महाराष्ट्र के लोगों की पीठ पर किया वार किया है वहीं एनसीपी नेता नवाब मलिक ने कहा कि यह सरकार धोखे से बनाई गई है. यह सरकार विधानसभा के फ्लोर पर हारेगी. सारे विधायक हमारे साथ हैं.