वेब सीरीज हंसमुख से दर्शकों के बीच आ रहे हैं वीर दास, किरदार को लेकर किया ये खुलासा
वीर दास (Photo Credits: Instagram)

अभिनेता-कॉमेडियन वीर दास (Vir Das) ने अपनी आगामी वेब सीरीज 'हंसमुख' (Hasmukh) को लेकर खुलासा किया है कि किस तरह उन्होंने इस किरदार को पर्दे पर जीवंत किया. वीर ने कहा, "हंसमुख एक पूरी तरह से काल्पनिक कहानी है. लेकिन हर काल्पनिक कहानी किसी न किसी खतरनाक कल्पना से ही आती है. एक लेखक के तौर पर मैंने यही चीज यहां लागू किया है. कोई भी अमोल पालेकर को पर्दे पर देखने के बाद इसकी कल्पना नहीं कर सकता कि उनका एक हिस्सा नकारात्मक भी है. उनका ऑन-स्क्रीन पात्र काफी मिलनसार और प्यारा हैं. हंसमुख भी ऐसा ही हैं."

उन्होंने आगे कहा, "मैंने इन दिग्गज अभिनेताओं की मासूमियत को खुद में शामिल करने की कोशिश की है. मेरे लिए एक और प्रेरणा पीटर सेलर्स थे, जिनकी कॉमिक टाइमिंग का मैं बहुत बड़ा प्रशंसक हूं."  ये भी पढ़ें: वीर दास ने कहा- मैं सिर्फ एक काम नहीं कर रहा हूं

 

View this post on Instagram

 

Friendly cheerful reminder to put #Hasmukh on your Netflix watchlist.

A post shared by Vir Das (@virdas) on

यह सीरीज सहारनपुर के एक युवक की कहानी पर आधारित है, जो दुनिया का सबसे बड़ा कॉमेडियन बनना चाहता है. हालांकि वह एक महान लेखक हैं, लेकिन उसकी कॉमिक टाइमिंग सही नहीं है. यह महत्वाकांक्षा की कहानी है. यह 17 अप्रैल को रिलीज होगी.