Television Actress ने लगाया कास्टिंग डायरेक्टर पर रेप का आरोप, पुलिस ने दर्ज की शिकायत
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay.com)

ग्लैमर वर्ल्ड (Bollywood) की चमक एक बार फिर धुंधली पड़ती दिखाई दी है. क्योंकि एक बार फिर रेप (Rape) के आरोप से इंडस्ट्री की साख पर सवाल उठे हैं. दरअसल एक टीवी एक्ट्रेस ने कास्टिंग डायरेक्टर आयुष तिवारी पर रेप का आरोप लगाया है. वर्सोवा पुलिस स्टेशन में एक्ट्रेस ने शिकायत दर्ज करवाते हुए कहा कि पिछले 2 साल से शादी के नाम का झांसा देकर उसका रेप किया. हालांकि अभी तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया है. पुलिस ने एक्ट्रेस की शिकायत पर 26 नवंबर को शिकायत दर्ज कर ली थी. जिसके बाद से पुलिस मामले की जांच कर रही है.

28 वर्षीय एक्ट्रेस ने आयुष तिवारी के साथी राकेश शर्मा पर बलात्कार का आरोप लगाया है. एक्ट्रेस ने आरोप लगाया कि आयुष तिवारी के शादी से इनकार के बाद राकेश शर्मा ने बात करने के बहाने घर बुलाया और फिर जबरदस्ती कर उसका रेप किया. जिसके बाद दोनों ने उसका करियर खराब कर देने का आरोप लगाया है.

एक्ट्रेस ने अपनी शिकायत में बलात्कार, धमकी देने और जान का खतरा बताते हुए शिकायत दर्ज कराई है. इसके साथ ही पुलिस से सुरक्षा की मांग भी की है. अभिनेत्री का आरोप है कि उसे बाहर से धमकी मिल रही है करियर खराब करने की बात कही जा रही है.