शाहरुख खान की वेब सीरिज बेताल का खौफनाक ट्रेलर हुआ रिलीज, देखें Video
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के प्रोडक्शन हाउस रेड चिल्लीज एंटरटेनमेंट निर्मित वेबसीरिज 'बेताल' का पहला टीजर आउट हो चूका है. यह टीजर उनके फैंस को बेहद पसंद आया था. अब नेटफिल्क्स ने अपने वेब सीरज 'बेताल का ट्रेलर शेयर किया हैं. यह ट्रेलर हॉरर और थ्रिल्लर से भरपुर है.
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के प्रोडक्शन हाउस रेड चिल्लीज एंटरटेनमेंट निर्मित वेबसीरिज 'बेताल' का पहला टीजर आउट हो चूका है. यह टीजर उनके फैंस को बेहद पसंद आया था. अब नेटफिल्क्स ने अपने वेब सीरज 'बेताल'(Betaal) का ट्रेलर शेयर किया हैं. यह ट्रेलर हॉरर और थ्रिल्लर से भरपुर है. बेताल में झोम्बियों की कहानी पर फिल्माया गया है. इस वेब सीरिज में अहाना कुमरा (Aahana Kumra), सुचित्रा पिल्लई (Suchitra Pillai), जितेंद्र जोशी (Jitendra Joshi), मंजरी पुपला (Manjiri Pupala) और सायना आनंद (Syna Anand) जैसे कलाकार मुख्य भूमिका निभाते नजर आएंगे.
ट्रेलर की बात करें तो बेताल की कहानी गावं की कहानी है. बेताल पहाड़ डरावना और शापित है. आगे क्लिप में दिखाया गया है. हमें देखने को मिलता है कि कैसे लोगों का एक वर्ग अनायास ही गावं में बिना जाने अभिशाप को हटा देता है. घातक जीवों से गावं में रहनेवाले लोगों को बचाने के लिए सीआईपीडी (काउंटर इंसर्जेंसी पुलिस विभाग) आता है. क्या यह जोम्बीज के खिलाफ जीतेंगे क्या फिर खुद झोम्बी बन जाएंगे या फिर सुंदर गावं का अंत हो जाएगा इसका जवाब हमें 24 मई को मिलेगा. यह भी पढ़े: शाहरुख खान निर्मित ‘बेताल’ का 24 मई से नेटफ्लिक्स पर होगा प्रसारण
बता दें कि बेताल को पैट्रिक ग्राहम (Patrick Graham) ने निर्देशित किया है. वहीं निखिल महाजन ने इस सीरिज का सह निर्देशन किया हैं. बेताल वेब सीरिज रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और नेटफ्लिक्स द्वारा सह-निर्मित है. शाहरुख खान ने इस वेब सीरिज का वीडियो अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया था. साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा हैं, "आप राक्षसों से युद्ध करने के लिए कितनी दूर जाएंगे? हमारी दूसरी वेबसीरीज बेतार, एक हॉरर और थ्रिलर कहानी, 24 मई को रिलीज होने वाली है." यह भी पढ़े: शाहरुख खान के प्रोडक्शन में बने जॉम्बी हॉरर सीरीज बेताल का पहला लुक आया सामने, विनीत कुमार और अहाना कुमरा का दिखा दम
शाहरुख के इस पोस्ट पर उनके फैंस कमेंट्स पर कमेंट्स कर रहे है. उन्हें यह ट्रेलर बेहद पसंद आया है.