सुनील ग्रोवर के शो 'कानपुर वाले खुरानाज' में नजर आएंगे टीवी की दुनिया के ये दो बड़े सितारे
'कानपुर वाले खुरानाज' का पोस्टर (Photo Credits: Twitter)

सुनील ग्रोवर (Sunil Grover)  का शो 'कानपुर वाले खुरानाज' (Kanpur Wale Khuranas) दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है. यह शो दर्शकों का काफी मनोरंजन कर रहा है. फराह खान, सुनील ग्रोवर, सुगंधा मिश्रा, अपारशक्ति खुराना और अली असगर जैसे सितारें भी इस शो का हिस्सा हैं. शो के पहले एपिसोड में रणवीर सिंह और रोहित शेट्टी को देखा गया था. दोनों अपनी फिल्म 'सिंबा' को प्रमोट करने के लिए इस एपिसोड का हिस्सा बने थे. इसके बाद दिव्यांका त्रिपाठी, हिना खान और विवेक दहिया जैसे टीवी स्टार्स शो के दूसरे एपिसोड में नजर आए.

'कानपुर वाले खुरानाज' के तीसरे एपिसोड में भी टीवी की दुनिया के दो बड़े सितारों को देखा जाएगा. यहां पर हम मोहित मलिक (Mohit Malik) और करिश्मा तन्ना (Karishma Tanna) की बात कर रहे हैं. बता दें कि मोहित मलिक स्टार प्लस के टीवी शो 'कुल्फी कुमार बाजेवाला' में सिकंदर की भूमिका निभाते हैं. वहीं करिश्मा तन्ना 'कयामत की रात' में गौरी का किरदार निभाती हैं. दोनों सितारे शो में जमकर मौज मस्ती करते हुए नजर आएंगे.

 

View this post on Instagram

 

#StarPariwaar on #KanpurWaaleKhuranas @starplus @karishmaktanna @mohitmalik1113 @farahkhankunder @lilfrodoproductions

A post shared by Aparshakti Khurana (@aparshakti_khurana) on

यह भी पढ़ें :-  नए कॉमेडी शो 'कानपुर वाले खुरानाज' को लेकर उत्साहित हैं अली असगर

जहां सुनील ग्रोवर का शो दर्शकों को काफी एंटरटेन कर रहा है, वहीं दूसरी तरफ कपिल शर्मा भी अपने शो के साथ जल्द ही टीवी पर वापिसी करने जा रहे हैं. 29 नवंबर से इस शो का प्रसारण रात 9:30 बजे सोनी टीवी पर किया जाएगा.