इस तारीख से दर्शकों को गुदगुदाने आ रहा है तारक मेहता का उल्टा चश्मा, नए एपिसोड होंगे ऑनएयर

टीवी के फेमस शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा की भी शूटिंग शुरू हो चुकी है. ऐसे में शो के तमाम फैंस इसके नए एपिसोड को देखने को देखने के लिए बेकरार हैं. सभी यही जानना चाहते है कि इसका नया शो कब से शुरू होने जा रहा है?

टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की कास्ट (Photo Credits: Instagram)

कोरोना वायरस के चलते हुए लॉकडाउन (Lockdown) ने फिल्म इंडस्ट्री पर भी इसका बड़ा असर डाला. फिल्मों और टीवी शोज की शूटिंग पूरी तरह से ठप्प पड़ गई थी. लेकिन अब सरकार ने सशर्त इन्हें शूटिंग की अनुमति दे दी है. ऐसे में लोग सभी नियम और कायदे को मानकर शूटिंग शुरू कर रहें हैं. ऐसे में सब टीवी के फेमस शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) की भी शूटिंग शुरू हो चुकी है. ऐसे में शो के तमाम फैंस इसके नए एपिसोड को देखने को देखने के लिए बेकरार हैं. सभी यही जानना चाहते है कि इसका नया शो कब से शुरू होने जा रहा है?

लेकिन अब फैन्स के इस इंतजार से पर्दा उठ चुका है. क्योंकि सब टीवी ने अपने सोशल मीडिया पेज पर शो की नई तारीख सभी से शेयर की है. दरअसल शो के फ्रेश एपिसोड को दर्शक 22 जुलाई से देख सकेंगे. इस बारे में जानकारी देते हुए चैनल ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर लिखा- इंडिया से मिलेगा एक मुस्कुराता हिंदुस्तान, क्योंकि गोकुलधाम सिर्फ नाम ही नहीं पूरा हिंदुस्तान है.

आपको बता दे कि इस शो में हमेशा करंट मुद्दों को उसकी गंभीरता के साथ साथ बेहद मस्ती भरे अंदाज लोगों के सामने पेश किया जाता है. जिसके कारण लोग इस शो को साथ बेहद ही अच्छी तरह से कनेक्ट कर पाते हैं. ऐसे में देखना होगा कि इसके शुरूआती एपिसोड में दर्शकों को क्या कुछ ख़ास देखने को मिलता है.

Share Now

\