Kush Shah Quits Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' को बड़ा झटका, गोली यानी कुश शाह ने गोकुलधाम सोसायटी को कहा अलविदा, नए गोली की शो में हुई एंट्री (Watch Video)

देश के सबसे लोकप्रिय सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' को एक बड़ा झटका लगा है. शो के चहेते किरदार गोली यानी कुश शाह ने 16 सालों बाद शो छोड़ने का फैसला किया है.

Tarak Mehta (Photo Credits: Youtube)

Kush Shah Quits ‘Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah’: देश के सबसे लोकप्रिय सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' को एक बड़ा झटका लगा है. शो के चहेते किरदार गोली यानी कुश शाह ने 16 सालों बाद शो छोड़ने का फैसला किया है. कुश ने बताया कि वो अपनी पढ़ाई पूरी करने के लिए अमेरिका जा रहे हैं. शो के सेट पर उनके लिए एक फेयरवेल का भी आयोजन किया गया था. जिसमें शो की टीम काफी भावुक नजर आई.

शो के निर्माता असित मोदी ने एक इमोशनल वीडियो जारी किया है जिसमें कुश शाह गोली के किरदार को अलविदा कहता नजर आ रहा है. इस वीडियो में एक बड़ा खुलासा भी हुआ है जिसमें नए गोली का चेहरा भी दिखाया गया है. हालांकि नए गोली का नाम अभी तक सामने नहीं आया है.

गोली ने 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' को कहा अलविदा:

कुश शाह ने शो में बचपन से ही काम किया है और वो दर्शकों के दिलों में खास जगह बना चुके हैं. उनके जाने से शो के फैंस को बड़ा धक्का लगा है. लेकिन शो के निर्माताओं ने नए गोली को लाकर फैंस को कुछ राहत जरूर दी है. देखना होगा कि नए गोली दर्शकों का दिल जीत पाते हैं या नहीं.

Share Now

\