Coronavirus: टीवी शो 'तारक मेहता...' के एक्टर तन्मय वेकारिया उर्फ बाघा की बिल्डिंग हुई सील, COVID-19 के मिले हैं 3 पॉजिटिव केस

टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में बाघा का किरदार निभाने वाले एक्टर तन्मय वेकारिया की बिल्डिंग को मुंबई पुलिस और महानगरपालिका ने पूरी तरह से सील कर दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, तन्मय की बिल्डिंग में कोरोना वायरस के तीन मामले पाए गए हैं.

तन्मय वेकारिया उर्फ बाघा (Photo Credits: Instagram)

Coronavirus in India: टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Oolta Chashma) में बाघा का किरदार निभाने वाले एक्टर तन्मय वेकारिया की बिल्डिंग को मुंबई पुलिस और महानगरपालिका ने पूरी तरह से सील कर दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, तन्मय की बिल्डिंग में कोरोना वायरस के तीन मामले पाए गए हैं. दरअसल, मुंबई बीएमसी (BMC) ने अब उन इलाकों को ट्रैक करना शुरू किया है जो कांटेनमेंट जोन हैं और जहां कोरोना के ज्यादा केस पाए आगे हैं. इन इलाकों को पूरी तरह से बंद किया जा रहा है. ऐसे में किसी भी बिल्डिंग में कोरोना वायरस के केस मिलने पर उन्हें पूरी तरह से सील किया जा रहा है.

स्पॉटबॉय की रिपोर्ट के अनुसार, अब तन्मय की बिल्डिंग को भी पूरी तरह से सील किया गया है क्योंकि वहां कोरोना वायरस के एक नहीं बल्कि तीन मामले पाए गए हैं. कांदिवली (मुंबई) के राज आर्केड में रहने वाले तन्मय को अब अपने घर पर ही रहना होगा क्योंकि उनकी बिल्डिंग पर पुलिस और बीएमसी ने पहरा लगा रखा है. वहां तीन ऐसे लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं जिनकी किसी भी तरह की विदेश यात्रा का रिकॉर्ड नहीं है. ये भी पढ़ें: Coronavirus: एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे की सोसाइटी में मिला COVID-19 पॉजिटिव मामला, BMC ने सील की बिल्डिंग

बताया जा रहा है कि भारत भी अब कोरोना वायरस संक्रमण के तीसरे स्टेज में पहुंच रहा है और अब ये वायरस कम्युनिटी के जरिए भीतर फैल रहा है और इसका सख्ती से रोक थाम करना जरुरी है. रिपोर्ट में बताया गया कि तन्मय की पूरी बिल्डिंग को 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन (Quarantine) किया गया है और किसी को भी सोसाइटी से बाहर निकलने की अनुमति नहीं है और ना ही कोई भीतर आ सकता है. उन तीन मरीजों को मुंबई के सेवेन हिल्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.

तन्मय से पहले अंकिता लोखंडे, साक्षी तनवर, शिविन नारंग, असिता धवन और सुशांत सिंह के बिल्डिंग में भी कोरोना वायरस पॉजिटिव केस पाए गए हैं.

Share Now

\