Sushant Singh Rajput Death Case: शिल्पा रायजादा ने बॉलीवुड पर उठाया सवाल, पूछा- सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर ये क्यों हैं खामोश?
शिल्पा रायजादा (Photo Credits: Instagram)

दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने  14 जून को जब से मुंबई में अपने अपार्टमेंट में कथित तौर पर फांसी के फंदे से लटकते हुए पाए गए हैं, तब से लेकर अब तक सोशल मीडिया पर लोग घटना पर दुख जताते हुए इस पर अपनी-अपनी राय रख चुके हैं. इंटरनेट पर हैशटैगजस्टिसफॉरसुशांत भी इन दिनों काफी ट्रेंड कर रहा है जो दिखाता है कि लोग उन्हें लेकर किस कदर चिंतित व परेशान हैं.

हालांकि जिस इंडस्ट्री में सुशांत ने अपने काम की बदौलत अपनी खास पहचान बनाई वहां लोग इस पर ज्यादा बात करते नजर नहीं आ रहे हैं. इस पर टेलीविजन अभिनेत्री शिल्पा रायजादा (Shilpa Raizada) कहती हैं, "मैं उनके लिए सिर्फ न्याय चाहती हूं. बॉलीवुड अब भी खामोश क्यों है? कोई एक शब्द तक नहीं कह रहा है, वैसे तो सभी सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं. चाहें हाथी पर हमले की बात हो या कुछ और, ये हर बात पर अपनी राय रखते हैं, लेकिन यहां कोई अपनी आवाज नहीं उठा रहा है. यह वाकई में दुखद है." यह भी पढ़े: Fact Check: सुशांत सिंह राजपूत मामले की जांच करने आई बिहार पुलिस पर मुंबई पुलिस ने दर्ज की FIR? जानें Viral खबर की सच्चाई

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) कि इस अभिनेत्री ने हाल ही में सुशांत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' (Dil Bechara) देखी जिसके बारे में उन्होंने कहा, "यह उनकी आखिरी फिल्म नहीं होनी थी, लेकिन दुर्भाग्यवशत: ऐसा हुआ. मुझे लगता है कि अभी लोग उनके बारे में जो कह रहे हैं या लिख रहे हैं, वैसा पहले करना चाहिए था, जब वह जिंदा थे."