स्टैंडअप कॉमेडियन सुरलीन कौर ने इस्कॉन पर की विवादित टिप्पणी, शेमारू ने दिखाया बाहर का रास्ता

शेमारू ने भले ही सुरलीन कौर को बाहर निकाल दिया हो और इस्कॉन से माफी मांग ली हो लेकिन इस्कॉन माफ करने के मूड में नहीं है और लीगल एक्शन लेने की तैयारी में हैं.

सुरलीन कौर (Image Credit: Twitter)

इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शसनेस (ISKCON) को लेकर स्टैंडअप कॉमेडियन सुरलीन कौर (Surleen Kaur) ने कई विवादित टिप्पणी की है. जिसके चलते अब इस्कॉन ने शेमारू और सुरलीन कौर के खिलाफ मुंबई पुलिस में शिकायत की है और FIR दर्ज करने की मांग की है. दरअसल शेमारू एप पर आने वाले शो कॉमेडी स्टूडियो पर सुरलीन कौर ने कई विवादित कमेंट किये है. जिससे नाराज होकर संस्था ने मुंबई पुलिस में शिकायत दी है. दरअसल सुरलीन कौर ने अपनी कॉमेडी में आपतिजनक भाषा का उपयोग करते हुए कहा कि बेशक हम सब इस्कॉन वाले हैं, पर अंदर से सब हरामी पोर्न वाले हैं. जिसे लेकर संस्था काफी नाराज है.

जिसके चलते अब शेमारू (Shemaroo Entertainment) ) ने भी अपनी सफाई पेश कर दी है और इस्कॉन से माफी मांगते हुए स्टैंडअप कॉमेडियन सुरलीन कौर और बलराज स्याल के साथ सारे संबंध तोड़ने की बात कही है.

इसके साथ ही शेमारू ने इस्कॉन की तरफ से किए गए मानवीय कार्यों की भी सराहना की है.

हालांकि इस्कॉन ने शेमारू की माफी को मानने से इनकार कर दिया है और वो लीगल एक्शन लेने की तयारी में हैं.

क्या है विवादित वीडियो में.

आपको बता दे कि फ़िलहाल इस विवादित वीडियो को यूट्यूब से हटा लिया गया है. लेकिन सोशल मीडिया पर लोग लगातार सुरलीन कौर और शेमारू को निशाना बना रहे हैं.

Share Now

\