एकता कौल और सुमीत व्यास के घर आया नन्हा मेहमान, एक्टर ने ट्वीट करके बताया नाम
एकता ने पहले ही बताया था कि सुमीत ने दो नाम सोच रखे हैं. लड़के का नाम क्या होगा और लड़की का नाम क्या होगा. वो मेरा पूरा ख्याल रख रहें हैं.
टीवी एक्टर सुमित व्यास (Sumeet Vyas) और एकता कौल (Ekta Kaul) के घर खुशियों का माहौल है. क्योंकि उनके घर एक नन्हे मेहमान का आगमन हुआ है. टीवी की जोड़ी को बेटा (Boy) हुआ है. इस बात की जानकारी सुमीत अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए दी है. दरअसल पिछले कुछ दिनों से सुमीत व्यास अपने घर आने वाले को लेकर काफी उत्साहित थे. उन्होंने पूरे घर की सजा का रखा था. जबकि एकता ने सुमीत के इस एफर्ट को देखने के बाद थैंक्स नोट भी लिखा था.
जिसके बाद आज सुबह सुमीत व्यास ने सोशल मीडिया के जरिए अपने घर आई गुड न्यूज़ की जानकारी दी है. उन्होंने लिखा कि ये एक लड़का है. जिसे हम वेद कहकर बुलाने वाले हैं.
दरअसल एकता ने पहले ही बताया था कि सुमीत ने दो नाम सोच रखे हैं. लड़के का नाम क्या होगा और लड़की का नाम क्या होगा. वो मेरा पूरा ख्याल रख रहें हैं.
वर्कफ्रंट की बात करे तो सुमीत व्यास जहां फिल्म वीरे दी वेडिंग में नजर आ चुके हैं. वहीं एकता कौल ने बड़े अच्छे लगते हैं, रब से सोना इश्क, ये है आशिकी, एक रिश्ता ऐसा भी जैसे शोज में काम कर चुकी हैं.