कोरोना वायरस के चलते हुए लॉकडाउन ने टीवी इंडस्ट्री (TV Industry) को बुरी तरह से झकझोर कर रख दिया है. क्योंकि अब एक टीवी शो ऑफ़ एयर (Off Air) होने जा रहा है. दरअसल कुछ घंटे पहले ही टीवी क्वीन एकता कपूर ने अपने चर्चित शो नागिन 4 (Naagin 4) के ऑफ एयर होने की जानकारी दी. जिसके बाद अब स्टार भारत के शो कार्तिक पूर्णिमा (Kartik Purnima) के भी ऑफ एयर होने की जानकारी सामने आ रही हैं. स्पॉटबॉय के मुताबिक इस साल फरवरी महीने ही ये शो ऑन एयर हुए था. लेकिन महज 2 महीने के भीतर ही अब ये शो ऑफ़ एयर होने जा रहा है. जिसके पीछे की वजह लॉकडाउन को माना जा रहा है.
बात करें स्टार भारत के शो कार्तिक पूर्णिमा की तो शो में पौलोमी दास और हर्ष नागर मुख्य भूमिका में थे. शो की कहानी रंग पूर्णिमा के इर्द गिर्द घूमती है जिसे अपने काले रंग के चलते कई मुश्किलों का सामना करना पड़ता. जबकि वहीं कार्तिक पूर्णिमा के प्यार में पड़ जाता है. जिसके बाद वो कैसे अपने घर वालों के खिलाफ जाकर पूर्णिमा को अपनाना चाहता है. यही शो की कहानी थी. यह भी पढ़े: एकता कपूर ने वीडियो शेयर कर बताई 'नागिन 4’ को बंद करने की वजह तो निया शर्मा ने कह दी ये बात
आपको बता दे कि लॉकडाउन के चलते अब तक टीवी के कई बड़े शो ऑफ़ एयर हो चुके हैं. जिसमें नागिन 4, बेहद 2, पटियाला बेब्स, इशारों इशारों में, दादी अम्मा दादी अम्मा मान जाओ, दिल जैसे धड़के धड़कने दो हैं. एक बाद एक बंद हो रहें शो बेशक इंडस्ट्री के लिए एक चिंता का विषय है. ऐसे में देखना होगा कि सरकार आने वाले समय में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को लेकर क्या फैसला लेती है?