
टीवी क्वीन एकता कपूर (Ekta Kapoor) ने साफ़ कर दिया किया कि 'नागिन 4' (Naagin 4) को खत्म किया जा रहा हैं और अब टीम नागिन 5 से वापसी करेगी. दरअसल पिछले कुछ समय से ही नागिन 4 के ऑफ़ एयर होने की बात सामने आ रही थी लेकिन अब खुद एकता कपूर ने एक वीडियो के जरिये खबर को कन्फर्म कर दिया है. एकता ने एक वीडियो शेयर करते हुए कहा कि, "मुझसे 'नागिन 4' के बारे में पूछा जा रहा तो मैं साफ़ कर दूं कि 'नागिन 4' का एक शानदार अंत देखने को मिलेगा. फिलहाल हम 'नागिन 4' को खत्म कर रहे हैं. जिसके बाद 'नागिन 5' पर काम शुरू करेंगे." इसके साथ ही एकता कपूर ने टीम की एक्ट्रेस निया शर्मा, जैसमीन भसीन, अनी�f="https://hindi.latestly.com/business/" title="बिजनेस">बिजनेस